कांग्रेस महासचिव और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक सनसनीखेज बयान दिया है। उन्होंने बीजेपी और बजरंग दल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ये दोनों पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से पैसे लेते हैं। इतना ही नहीं दिग्विजय ने आईएसआई के लिए काम करने वाले लोगों को भी धर्म से जोड़ते हुए बड़ा बयान दिया। इस बयान से जुड़ा उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

ये है दिग्विजय का पूरा बयानः एएनआई पर जारी वीडियो के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘बजरंग दल और भारतीय जनता पार्टी आईएसआई (इंटर-सर्विस इंटेलीजेंस) से पैसे ले रहे हैं। इस तरफ ध्यान दिया जाना चाहिए। मुस्लिमों से ज्यादा गैर मुस्लिम पाकिस्तानी एजेंसी के लिए जासूसी कर रहे हैं। इसे समझा जाना चाहिए।’

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब दिग्विजय सिंह सुर्खियों में है। इससे पहले जब भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में पाकिस्तानी पनाह में पनप रहे आतंकियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी, तब भी सबूतों की मांग कर वे चर्चा में आए थे।

National Hindi News, 01 September 2019 LIVE Khabar Updates: देश-दुनिया की खबरों के लिए क्लिक करें

Weather Forecast Today Live Updates: अपने राज्य के मौसम का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें

गौरतलब है कि अपने बयान के लिए अक्सर सुर्खियां बटोरने वाले दिग्विजय सिंह का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अब इस बयान पर भी ट्विटर यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। कुछ यूजर्स ने उन्हें बीजेपी का एजेंट बता दिया। यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए इस बयान को अर्थव्यवस्था की खस्ता हालत से ध्यान भटकाने की साजिश करार दिया।