उत्तर प्रदेश के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय इन दिनों काफी चर्चा में हैं। बीते दोनों उन्होंने आरएसएस पर एक विवादित टिप्पणी कर दी, जिसके बाद उनकी आलोचना होने लगी। इस बीच अजय राय का सोशल मीडिया पर एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें वह बीजेपी के फाउंडिंग मेंबर और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।

अटल जी ने लड़कर मुझे मंत्री बनाया- अजय राय

अजय राय एक यूट्यूब समाचार चैनल से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 2002 में अटल जी ने लड़कर मुझे मंत्री बनाया था। अजय राय ने कहा 2002 में जब बसपा-भाजपा गठबंधन की सरकार बनी, मुझे तब मंत्री बनाने के लिए कहा गया। अजय राय ने कहा कि राजभवन से मेरे नाम का प्रस्ताव आया लेकिन उसके बाद मुझे शपथ वाले दिन सुबह-सुबह सूचना मिली कि राज्यपाल के प्रमुख सचिव ने मुझे बुलाया।

अजय राय ने कहा, “मैं उनके पास गया तो उन्होंने कहा कि आपका नाम गलती से आ गया है, आप नहीं बल्कि पश्चिम के विधायक भारतेंदु सिंह को मंत्री पद की शपथ लेनी थी। मैंने प्रमुख सचिव से कहा कि आप तो राज्यपाल के कर्मचारी हो, मैं सीधा उनसे ही बात करूंगा।”

जगदीप धनखड़ ने अभय चौटाला का फार्महाउस क्यों चुना? INLD प्रमुख ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे को बताया था मोदी-शाह की साजिश

अजय राय आगे कहते हैं, “इसके बाद मैं राजभवन में गया और मुलाकात की। वहां पर लाल जी टंडन जी भी बैठे हुए थे। उनसे मैंने कहा कि अब पहले मुझे बताया कि मैं मंत्री पद की शपथ लूंगा लेकिन अब मुझसे पत्र मांगा जा रहा है। फिर लाल जी टंडन ने बात घुमाने की कोशिश की लेकिन मैं अड़ियल स्वभाव का था।”

‘वो अटल जी वाली भाजपा थी’

इसके बाद अजय राय बताते हैं कि मैं राज्यपाल को प्रस्ताव देकर वापस आ गया और यह बात अटल जी को पता चली। उन्होंने कहा कि अटल जी देश के प्रधानमंत्री थे। अजय राय के अनुसार अटल जी ने फिर कहा कि एक काम करो बसपा कोटे से मंत्रिमंडल की संख्या एक बढ़ा लो और अजय राय को भी शपथ दिलवा दो। अजय राय ने कहा, “यह दिखाता है अटल जी का दिल और उस समय की भाजपा कितनी बड़ी पार्टी थी, लेकिन वो अटल जी वाली भाजपा थी।”