भाजपा नेता हमेशा से कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाते रहे हैं। इसी परिवारवाद के मुद्दे को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने राजनाथ सिंह,पीयूष गोयल, वसुंधरा, सिंधिया समेत तमाम बीजेपी नेताओं के नाम गिना दिए। इस दौरान सपा प्रवक्ता ने भी परिवारवाद के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा।
कांग्रेस प्रवक्ता ने एक निजी टीवी चैनल पर बीजेपी के परिवारवाद का जिक्र करते हुए कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री वेद प्रकाश गोयल के पुत्र पीयूष गोयल ने संकल्प लिया कि परिवारवाद समाप्त करना है। पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रधान के पुत्र धर्मेंद्र प्रधान परिवारवाद को खत्म करने का संकल्प लेते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के पुत्र अनुराग ठाकुर इसका संकल्प लेते हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता यहीं नहीं रुके और कहा कि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह अपने विधायक पुत्र पंकज सिंह और अमित शाह अपने पुत्र जय शाह को साक्षी मानकर परिवार को खत्म करने की बात कहते हैं। वहीं वसुंधरा अपने समूचे परिवार ज्योतिरादित्य सिंधिया, दुष्यंत सिंह, यशोधरा राजे सभी को साक्षी मानकर और रमन सिंह अपने पुत्र अभिषेक को साक्षी मानकर परिवारवाद को खत्म करने का संकल्प लेते हैं। उन्होंने कहा कि इसकी एक लंबी फेहरिस्त है। इन सबको साक्षी मानकर भाजपा परिवारवाद के खिलाफ संकल्प लेती है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कार्यसमिति में एक बात की और चर्चा हुई कि जब सत्ता की भूख मिटानी होगी तो पंजाब में बादल परिवार के साथ सत्ता की भूख मिटाएंगे। जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती और मुफ्ती मोहम्मद सईद के साथ सत्ता की भूख मिटाएंगे। महाराष्ट्र में अवसरवादिता की पराकाष्ठा को पार करते हुए पवार परिवार और ठाकरे परिवार के साथ और जब इनसे सत्ता की भूख का उद्देश्य पूरा हो जाएगा तो परिवारवाद को कोसने लगेंगे।
अभय दुबे ने कहा कि सवाल इस बात का है कि अगर भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी ने परिवारों की चिंता की होती तो 12 करोड़ परिवार को रोजगार से हाथ नहीं धोना पड़ता। उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल दो अमीर परिवारों का ख्याल कर रही है। गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल और खाने की चीजें महंगाई की चरम सीमा पर पहुंच गईं हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी की जीत का एक ही आधार है, वो है सांप्रदायिक धुव्रीकरण। जिस दिन हिंदुस्तान के लोगों को यह बात समझ आ जाएगी कि भारतीय जनता पार्टी के पास प्रगति और समृद्ध का कोई अवसर नहीं है, सिर्फ सांप्रदायिक उन्माद फैलाकर अपने दल की जीत निर्धारित करते हैं। उस दिन इनकी उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। आठ सालों में 50 साल पहले ही हिंदुस्तान को पीछे छोड़ चुके हैं ये लोग।
सपा प्रवक्ता घनश्याम तिवारी ने कहा कि देश में भाजपा आग लगाने का काम कर रही है। सिर्फ अपने अभियान के लिए बीजेपी सरदार पटेल के नाम का इस्तेमाल कर रही है।
बता दें, हैदराबाद में आयोजित भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अगले 30 से 40 साल बीजेपी के युग होंगे। भाजपा तेलंगाना और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में पारिवारिक शासन को खत्म कर देगी।