कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची बुधवार को जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन का भी नाम है। इस बीच अजय माकन ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर राजस्थान के प्रभारी के रूप में अपनी भूमिका से खुद को मुक्त किए जाने का अनुरोध किया है। वह सितंबर में राजस्थान के
एमसीडी पोल के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में अजय माकन के अलावा अनिल चौधरी, संदीप दीक्षित, अरविंद सिंह लवली, देवेंद्र यादव, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सलमान खुर्शीद, सचिन पायलट, अल्का लांबा, सुप्रिया श्रीनेत, पवन खेड़ा, सुभाष चोपड़ा, जेपी अग्रवाल, कृष्णा तीरथ, मंगत राम सिंहल, नदीम जावेद, इमरान प्रतापगढ़ी, अराधना मिश्रा समेत कुल 40 नेताओं के नाम शामिल हैं।
उधर, अजय माकन सितंबर में जयपुर में हुए घटनाक्रम, जिसमें गहलोत समर्थक विधायकों ने सीएलपी बैठक से अलग होकर विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा भेजा था, की घटना और इन विधायकों पर कार्रवाई न होने की वजह से नाराज चल रहे हैं। ऐसे में उन्होंने राजस्थान के प्रभारी पद से खुद को मुक्त किये जाने का अनुरोध किया है। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर यह जिम्मेदारी किसी अन्य नेता को दिये जाने काे कहा है। नए कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का नाम प्रस्तावित होने पर नए सीएम के नाम पर चर्चा के लिए 25 सितंबर को मुख्यमंत्री आवास पर कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक बुलाई गई थी।
इस बीच गहलोत के वफादार विधायकों ने संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल के आवास पर समानांतर बैठक की थी और सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के किसी भी संभावित कदम के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। इसकी वजह से सीएलपी की बैठक नहीं हो सकी थी।
इस पूरे घटनाक्रम से अजय माकन खासे नाराज चल रहे थे। उन्होंने हाल ही में 25 सितंबर के जयपुर के राजनीतिक घटनाक्रम का हवाला देते हुए राजस्थान प्रभारी की जिम्मेदारी छोड़ने की इच्छा जताई है। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि यह पार्टी के हित में है कि राजस्थान के लिए नया प्रभारी नियुक्त किया जाए।
अजय माकन ने कहा वह दिल्ली पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं
पत्र में माकन ने कहा है कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ दिसंबर के प्रथम सप्ताह में राजस्थान में दाखिल होगी और चार दिसंबर को राज्य की सरदारशहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। ऐसे में जरूरी है कि जल्द से जल्द नया प्रभारी नियुक्त किया जाए। माकन ने इस पत्र में कहा है कि वह श्रमिक संगठनों और गैर-सरकारी संगठनों के माध्यम से दिल्ली पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं, ताकि प्रदूषण, झुग्गी-बस्तियों, रेहड़ी-पटरी वालों और अनाधिकृत कॉलोनियों के निवासियों से जुड़े मुद्दे उठा सकें।