कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार रात को उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी ने पांच उम्मीदवारों को टिकट दिया है। कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 48 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा था। इसके अलावा दरभंगा जिले के जाले विधानसभा क्षेत्र से ऋषि नारायण मिश्रा को प्रत्याशी घोषित किया था जो पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा के पौत्र हैं। इस तरह पार्टी अब तक कुल 54 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है।
ताजा सूची के मुताबिक, नरकटियागंज से शाश्वत केदार पांडे, किशनगंज से मोहम्मद कमरुल होदा, कस्बा से मोहम्मद इरफान आलम, पूर्णिया से जितेंद्र यादव और गया टाउन से मोहन श्रीवास्तव को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। शाश्वत केदार पांडे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री केदार पांडे के परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं और इन पर 6 और 11 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि 14 नवंबर को नतीजे आएंगे।
आपकी सीट पर किस-किस के बीच मुकाबला? यहां देखिए प्रमुख उम्मीदवारों की लिस्ट
कांग्रेस की पहली सूची देखिए
कांग्रेस ने पहली सूची में रक्सौल से श्याम बिहारी प्रसाद, बेनीपट्टी से नलिनी रंजन झा, कड़वा से शकील अहमद खान, कुटुंबा से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, हिसुआ से नीतू कुमारी, वजीरगंज से अवधेश कुमार सिंह सहित तमाम उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा था।
बिहार में पहले चरण का नामांकन खत्म हो गया है और अभी भी यह साफ नहीं हो पाया है कि महागठबंधन में कौन सा दल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ रहा है। महागठबंधन में शामिल दलों ने कई सीटों पर आमने-सामने ही उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतार दिया है।
हेमंत सोरेन ने दिया महागठबंधन को झटका
INDIA गठबंधन में शामिल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने महागठबंधन से अलग होकर बिहार चुनाव लड़ने का फैसला किया है। झामुमो ने 6 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। झामुमो के महासचिव एवं प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘पार्टी ने बिहार चुनाव अपने दम पर लड़ने का फैसला किया है। वह छह विधानसभा सीट चकाई, धमदाहा, कटोरिया (सुरक्षित), मनिहारी (सुरक्षित), जमुई और पीरपैंती पर चुनाव लड़ेगी।’’ इन सभी सीटों पर दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होगा।
बिहार: चुनावी मैदान में इतने सारे भोजपुरी स्टार्स, आखिर मैथिली ठाकुर क्यों हैं सबसे अलग?