कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को तमिलनाडु के चेन्नई में एक रैली को संबोधित किया। यहां उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा कि मैंने एक चुने हुए प्रतिनिधि की अमित शाह के पैर छूने की तस्वीर देखी। भाजपा में जो एक रिश्ता मुमकिन है, वह है जहां आप भाजपा नेताओं के पैर छुएं। नरेंद्र मोदी और अमित शाह के सामने झुक जाएं।
राहुल ने सीएम पर निशाना साधते हुए आगे कहा, “जब मैं प्रधानमंत्री को तमिलनाडु के सीएम को नियंत्रित करते देखता हूं, और उनसे चुपचाप पैर छुआते देखता हूं, तो मैं इसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हूं। तमिलनाडु के सीएम अमित शाह के सामने झुकने के लिए तैयार नहीं है, लेकिन उन्हें अपने किए गए भ्रष्टाचार की वजह से ऐसा करने पर मजबूर होना पड़ता है।”
शाह ने की PC, बोले बंगाल में लंबे समय बाद बिना बम चले मतदान हुआ: दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक दिन पहले ही बंगाल और असम में पहले चरण के मतदान को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। शाह ने कांग्रेस और टीएमसी पर हमला करते हुए कहा कि असम कुछ वर्षों पहले और बंगाल भी पहले चुनावी हिंसा के लिए जाना जाता था। इस बार दोनों जगह मतदान शांतिपूर्ण हुआ है, किसी भी व्यक्ति की जान कहीं भी नहीं गई है। ये दोनों राज्यों के लिए शुभ संकेत हैं।
शाह ने चुनाव आयोग को बधाई देते हुए कहा कि बंगाल में चुनाव आयोग को शांतिपूर्ण मतदान कराने में उन्हें सफलता मिली है। ये कई वर्षों के बाद हो रहा है कि बिना किसी की मृत्यु के, बम धमाकों के बिना, दोबारा मतदान कराए बिना, मतदान प्रक्रिया पूरी हुई है।
शाह का दावा- पहले चरण में 30 में से 26 सीट जीतेगी भाजपा: शाह ने कहा, पहले चरण में बंगाल में 30 में से 26 सीटों से ज्यादा पर भाजपा जीत रही है, प्रचंड बहुमत के साथ सीटें जीत रही हैं। हमारी सीटें भी बढ़ रही हैं और जीत का अंतर भी बढ़ रही है। असम में 47 में से 37 सीटों से ज्यादा पर भाजपा जीतेगी, इसके साफ संकेत हमें मिले हैं।