कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को केरल के कई हिस्सों में सड़कों पर उतरकर पार्टी सांसद राहुल गांधी (MP Rahul Gandhi) के समर्थन में प्रदर्शन किया। राहुल गांधी केरल में वायनाड लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। सूरत की एक अदालत (Surat court) द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद राहुल गांधी लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए गए हैं।
केरल में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाला। वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के सुधाकरन (Congress state president K Sudhakaran) ने घोषणा की कि पार्टी वायनाड में उपचुनाव के लिए तैयार है। यूथ कांग्रेस और केरल छात्र संघ के सदस्यों सहित पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राजभवन तक मार्च निकाला। जब पुलिस ने मार्च को रोका और राजभवन की ओर जाने वाली सड़क पर बैरिकेड्स लगा दिए, तो कांग्रेस के लोगों ने विरोध करते हुए इसे पीछे खींचने की कोशिश की। पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिससे पार्टी के कई कार्यकर्ता घायल हो गए।
वायनाड के जिला मुख्यालय कलपेट्टा में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और स्थानीय विधायक टी सिद्दीकी (local MLA T Siddique) के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाला और BSNL कार्यालय का घेराव किया। वायनाड लोकसभा क्षेत्र के अन्य हिस्सों (सुल्तान बाथेरी, मनंतवाडी और मुक्कोम) में भी विरोध मार्च आयोजित किए गए, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने सड़कों को भी जाम कर दिया। कोझिकोड में पार्टी कार्यकर्ताओं ने शाम में रेलवे स्टेशन तक मार्च निकाला।
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और विपक्ष के नेता वी डी सतीशन (Opposition Leader V D Satheesan) ने कहा कि राहुल को लोकसभा से अयोग्य ठहराना जल्दबाजी में लिया गया और राजनीति से प्रेरित फैसला था। उन्होंने कहा, “पार्टी राजनीतिक और कानूनी रूप से फैसले का मुकाबला करेगी। सूरत की अदालत का फैसला अंतिम नहीं है। कांग्रेस लोकतंत्र और कानून के शासन में विश्वास करती है। इस अयोग्यता से न तो कांग्रेस और न ही राहुल को चुप कराया जा सकता है।”
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुधाकरन ने कहा कि पार्टी उपचुनाव से डरने वाली नहीं है। उन्होंने कहा, “उन्हें किसी भी समय (वायनाड के लिए) उपचुनाव की घोषणा करने दें। हम लड़ने के लिए तैयार हैं। लोगों को तय करने दें कि देश पर किसे शासन करना चाहिए। यदि चुनाव की स्थिति बनती है, तो हमें विश्वास है कि लोग उसका उपयोग करेंगे। कांग्रेस को विश्वास है कि पार्टी लोगों के सामने विफल नहीं होगी।”