कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार (01 जुलाई) को पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात करेंगे। बता दें कि गांधी के अपने पद से त्यागपत्र देने की घोषणा के बाद यह उनकी पहली मुलाकात होगी। गांधी के त्यागपत्र देने की घोषणा के बाद देश के अलग-अलग जगहों से कांग्रेस के नेताओं के त्यागपत्र देने की बात भी सामने आई थी। वहीं इसी मामले में राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और अन्य नेताओं से मिलने की बात सामने आ रही है।
बैठक में शामिल होगे कांग्रेस के मुख्यमंत्री भीः बता दें क कि कांग्रेस द्वारा यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब पार्टी में गांधी की भविष्य की भूमिका पर रहस्य बना हुआ है। बता दें कि राहुल गांधी के त्यागपत्र देने की घोषणा के बाद विभिन्न स्तरों पद से त्यागपत्र देने वालों की झड़ी लगी हुई है। वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी सोमवार (01 जुलाई) की शाम गांधी के साथ बैठक में मौजूद रहेंगे।
National Hindi News, 01 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
Bihar News Today, 01 July 2019: बिहार से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
कई मुद्दों पर होगा गहन मंथनः कांग्रेस पार्टी द्वारा बुलाए जाने वाले इस बैठक का एजेंडा हालांकि स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसमें कांग्रेस को हाल में संपन्न लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार, खासकर हिंदी पट्टी में मिली पराजय को लेकर गहन मंथन किया जाएगा। यह भी कहा जा रहा है कि विशेषकर उन राज्यों के संदर्भ में विचार किया जाएगा जहां वह दिसम्बर महीने में विधानसभा चुनाव जीतकर सत्ता में आई थी। गौरतलब है कि कांग्रेस कार्य समिति की 25 मई को हुई बैठक में गांधी ने अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था। उन्होंने इस बात पर नाराजगी जाहिर की थी कि गहलोत और कमलनाथ ने अपने बेटों को पार्टी से आगे रखा।

