Delhi MCD polls: कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मंजूरी के बाद कांग्रेस ने दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर रविवार (13 नवंबर, 2022) को अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। 250 वार्ड वाली एमसीडी के लिए कांग्रेस ने 250 उम्मीदवारों के नाम तय किए हैं। एमसीडी चुनाव में सोमवार को नामांकन की आखिरी तारीख है।

दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने ट्वीट किया। चौधरी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुझे एमसीडी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अनुमोदित लिस्ट की घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है। सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। सबसे आखिरी में कांग्रेस की सूची आई है।

भाजपा ने भी शनिवार को एमसीडी चुनाव को लेकर 232 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। पार्टी ने कहा कि शेष 18 उम्मीदवारों की घोषणा बाद में की जाएगी। भाजपा की दिल्ली इकाई के महासचिव हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मंजूरी के बाद 232 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई।

आम आदमी पार्टी ने टिकट वितरण में महिलाओं को दी प्राथमिकता

दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने महिलाओं पर भरोसा जताया है। आम आदमी पार्टी ने आरक्षित 125 सीट के अलावा 13 जनरल सीट पर भी महिलाओं को टिकट दी है। इस बार दिल्ली में 250 वार्ड सीट में से आप की 138 महिलाएं उम्मीदवार हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने महिलाओं को प्राथमिकता दी है।

एमसीडी चुनावों के लिए आप 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर चुकी है। जिसमें राजेंद्र गौतम का भी नाम शामिल है। आप के स्टार प्रचारकों में पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा समेत आप के तमाम दिग्गज नेता शामिल हैं, जो एमसीडी चुनावों में पार्टी के लिए वोट मांगेंगे।

4 दिसंबर को वोटिंग, 7 दिसंबर को आएंगे नतीजे

एमसीडी चुनाव को लेकर 7 नवंबर से नामांकन शुरू हो गया था। 14 नवंबर नामांकन की आखिरी तारीख है। 16 नवंबर तक नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। वहीं 4 दिसंबर को वोटिंग होगी और 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे। 250 वार्ड में यह चुनाव करवाया जाएगा। पिछली बार की तरह इस बार भी ईवीएम से ही वोट डाले जाएंगे। 50 हजार से ज्यादा ईवीएम रखी गई हैं। मतदाता नोटा का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। मतदाताओं की सुविधा के लिए फोटोग्राफ युक्त आईडी कार्ड दिखाना होगा।