कांग्रेस से युवा नेताओं के जाने का सिलसिला जारी है, इसी कड़ी में आज महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद सुष्मिता देव (Sushmita Dev) ने पार्टी से इस्तीफा सौंपकर TMC का दामन थाम लिया। उन्होंने आज कोलकाता में पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ली। सुष्मिता के करीबियों का कहना है कि वह त्रिपुरा से पार्टी का चेहरा भी हो सकती हैं।

कांग्रेस से इस्तीफा देने से पहले सुष्मिता ने अपना ट्विटर बायो बदल लिया था जिसके चलते कयास लगाए जा रहे थे कि वह जल्द ही कांग्रेस से किनारा कर सकती हैं।  पत्र में उन्होंने अपने आगे का समय जनकल्याण के लिए देने की बात कही है। बताते चलें कि सुष्मिता देव, असम-बंगाल के बड़े नेता संतोष मोहन देव की बेटी हैं। वह असम की सिल्चर सीट से कांग्रेस पार्टी की सांसद भी रह चुकी हैं।

इस्तीफे पर कांग्रेस का बयान: सुष्तिमा देव के इस्तीफे की खबरों पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि मैं उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन अभी उनका फोन स्वीच ऑफ है। वह कांग्रेस की पुरानी और कद्दावर नेता हैं। सोनिया गांधी को अभी उनका खत नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि वह राजनीतिक तौर पर काफी समझदार नेता है और अपना फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं, जब तक उनसे बात नहीं होती तब तक मैं इस पर कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हूं।

बताया जा रहा है कि असम विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को मिली हार के बाद से ही पार्टी में उठापटक का दौर चल रहा था। बीजेपी को दोबारा सत्ता में आने से रोकने के लिए कांग्रेस का गठबंधन फार्मूला फेल हो गया था। इस महागठबंधन में सुष्मिता देव की अहम भूमिका रही थी। सुष्मिता देव पिछले दिनों उस वक्त भी चर्चा में आई थीं, जब उनका ट्विटर अकाउंट रेप पीड़िता की पहचान उजागर करने के कारण सस्पेंड हो गया था।

कपिल सिब्बल: अंतरकर्लह से जूझ रही कांग्रेस पार्टी के नेताओं का दर्द सुष्मिता देव के इस्तीफे के साथ बाहर आ गया। कांग्रेस के कपिल सिब्बल ने इस मामले का जिक्र करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि जब युवा नेता पार्टी छोड़कर जाते हैं तो इसका आरोप पार्टी के पुराने और ‘बुजुर्ग’ नेताओं पर लगता है। सिब्बल ने दावा किया कि पार्टी आंखें बंद करके आगे बढ़ती है।

कार्ति चिदंबरम: वहीं इन दिनों पार्टी से नाराज चल रहे पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने इस पर ट्वीट करते लिए लिखा कि पार्टी को इस पर मंथन करने की जरूरत है कि आखिर सुष्मिता देव जैसे यंग नेता क्यों पार्टी छोड़ रहे हैं।

बताते चलें कि पिछले कुछ महिनों में कांग्रेस के कई युवा नेता पार्टी छोड़कर दूसरे दलों में शामिल हो चुके हैं। इनमें राहुल गांधी के करीबी रहे ज्य़ोतिरादित्य सिंधिया और जितिन प्रसाद शामिल हैं। अब इस लिस्ट में सुष्मिता का नाम भी शामिल हो गया है। सिंधिया और प्रसाद ने बीजेपी का दामन थामा था।