गुजरात कांग्रेस ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करके राज्य में दो राज्यसभा सीटों पर अलग-अलग उपचुनाव कराने के चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती दी। ये दोनों सीटें भाजपा प्रमुख अमित शाह और स्मृति ईरानी के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने पर खाली हुई हैं। अमरेली से कांग्रेस विधायक और गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता परेशभाई धनानी द्वारा दायर याचिका में चुनाव आयोग को दोनों सीटों पर साथ-साथ चुनाव कराने का निर्देश देने का अनुरोध किया। अधिवक्ता वरुण के चोपड़ा के जरिये दायर याचिका का तत्काल सुनवाई के लिए अवकाशकालीन पीठ के सामने मंगलवार को उल्लेख किया जा सकता है।

चुनाव आयोग द्वारा 15 जून को जारी प्रेस नोट में पांच जुलाई को दोनों सीटों पर चुनाव कराने का कार्यक्रम बताया गया था। शाह के गांधीनगर और स्मृति के अमेठी लोकसभा सीटों से चुनाव जीतने के बाद राज्यसभा सीटें खाली हुई हैं। शाह को केन्द्रीय गृह मंत्री जबकि स्मृति को महिला एवं बाल विकास मंत्री बनाया गया है।

धनानी ने आयोग के आदेश को निरस्त करने तथा इसे ‘‘असंवैधानिक, अवैध और शून्य’’ घोषित करने हेतु निर्देश जारी करने का अनुरोध किया क्योंकि उनका कहना है कि यह संविधान के अनुच्छेद 14 का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि आयोग को गुजरात सहित सभी राज्यों की रिक्त सीटें भरने के लिए उपचुनाव और चुनाव साथ-साथ कराने का निर्देश दिया जाए।