जम्मू-कश्मीर, लद्दाख को अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाने और आर्टिकल 370 पर मोदी सरकार के फैसले पर कांग्रेस में पहले ही दो फाड़ हो चुकी है। ऐसे में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने एक और बयान दे डाला है। उन्होंने मोदी सरकार के फैसले को सीधे-सीधे धर्म से जोड़ा और कहा कि यदि जम्मू-कश्मीर हिंदू बहुल राज्य होता तो बीजेपी की सरकार विशेष राज्य का दर्जा नहीं छीनती।
‘इंटरनेशनल मीडिया ने दिखाई अशांति’: रविवार (11 अगस्त) को चिदंबरम ने बीजेपी की आलोचना की और कहा कि बीजेपी ने अपनी ताकत से आर्टिकल 370 को समाप्त किया। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर अस्थिर है और अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसियां इस अशांत स्थिति को कवर कर रही हैं लेकिन भारतीय मीडिया घराने ऐसा नहीं कर रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘बीजेपी का दावा है कि कश्मीर में हालात ठीक हैं। अगर भारतीय मीडिया घराने जम्मू-कश्मीर में अशांति की स्थिति को कवर नहीं करते हैं तो क्या इसका मतलब स्थिरता होता है?’
Former Union Minister & Congress leader P Chidambaram in Chennai: Had there been a Hindu majority in Kashmir, BJP wouldn’t have touched it (Article 370), but because there is a Muslim majority in Kashmir, they abrogated it. (11.8.19) pic.twitter.com/CWpKgRMg0C
— ANI (@ANI) August 12, 2019
कांग्रेस नेता ने सात राज्यों में सत्तारूढ़ सात क्षेत्रीय दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने राज्यसभा में बीजेपी के कदम के खिलाफ डर के कारण सहयोग नहीं किया। विपक्षी पार्टियों के असहयोग पर असंतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, ‘हमें पता है कि लोकसभा में हमारे पास बहुमत नहीं है लेकिन सात पार्टियों (अन्नाद्रमुक, वाईएसआरसीपी, टीआरएस, बीजेडी, आप, टीएमसी) ने सहयोग किया होता तो विपक्ष राज्यसभा में बहुमत में होता। यह निराशाजनक है।’
National Hindi News, 12 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
[bc_video video_id=”6068554754001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
कांग्रेस नेता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के सौरा क्षेत्र में लगभग 10 हजार लोगों ने विरोध किया जो एक सच है, पुलिस ने कार्रवाई की जो एक सच है और इस विरोध के दौरान हुई गोलीबारी एक सच्चाई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के कदम की निंदा करने के लिए यहां एक जनसभा हुई थी। उन्होंने कहा कि देश के 70 साल के इतिहास में ऐसा कभी कोई उदाहरण नहीं आया जब एक राज्य को केन्द्र शासित प्रदेश बना दिया गया हो। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि यदि जम्मू-कश्मीर हिंदू बहुल राज्य होता तो बीजेपी कभी भी ऐसा नहीं करती, उन्होंने ऐसा केवल इसलिए किया क्योंकि यह मुस्लिम बहुल है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)