उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुई भीषण सड़क दुर्घटना को लेकर हर तरफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है। यह मसला सियासी गलियारों में भी जमकर चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी बीच कांग्रेस महासचिव और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर हैंडल से कथित तौर पर पीड़िता की मौत की जानकारी दे दी, हालांकि बाद में यह ट्वीट डिलीट कर दिया गया लेकिन तब तक स्क्रीन शॉट वायरल हो गया। लोगों ने सिंधिया को ट्रोल कर दिया है।

क्या था सिंधिया के ट्वीट मेंः सिंधिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @JM_Scindia से लिखा गया, ‘आज सिर्फ एक बेटी न्याय की लड़ाई नहीं हारी है, बल्कि न्याय और पूरी कानून की व्यवस्था हारी है। उन्नाव बलात्कार पीड़िता ने लंबे संघर्ष के बाद आज दम तोड़ दिया। अब बारी हम सबकी है न्याय की इस लड़ाई में इस बेटी को इंसाफ दिलाने की।’

ट्रोलिंग के बाद ट्वीट डिलीटः इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए सवाल पूछा कि अभी तो पीड़िता जिंदा है। इतनी जल्दबाजी क्यों? हालांकि ट्रोलिंग के बाद यह ट्वीट डिलीट कर दिया गया।

National Hindi News, 30 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

हादसे में हुई थी दो की मौतः गौरतलब है कि उन्नाव से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप का आरोप लगाने वाली युवती का रायबरेली जाने के दौरान रास्ते में एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं गंभीर घायल पीड़िता का लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना से कई दिनों पहले पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को एक चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उसने केस वापस लेने के लिए धमकी मिलने का जिक्र किया था। इस घटना के बाद से बीजेपी विधायक पर सवाल उठ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह हादसा नहीं बल्कि साजिश है।

Bihar News Today, 30 July 2019: बिहार से जुड़ी सभी खास खबरों के लिए क्लिक करें