PM Modi in Netrang: गुजरात (Gujarat) के रहने वाले दो भाई जिनमें से एक 9वीं कक्षा और दूसरा छठीं कक्षा में पढ़ता है, अचानक भारतीय राजनीति के केंद्र (Centre of Indian Politics) में चर्चा का विषय बन गए। अवि (AVI) और जय (Jai) नाम के इन दो आदिवासी भाइयों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मुलाकात की। ये दोनों बच्चे अनाथ हैं इनके माता-पिता की 6 साल पहले एक बीमारी की वजह से मौत हो गई थी। अब ये बच्चे खुद से अपना जीवन-यापन कर रहे हैं।
Congress ने वीडियो को लेकर जताई आपत्ति
नेत्रंग में चुनावी रैली में देरी से पहुंचने की वजह पीएम मोदी ने इन दोनों बच्चों से मुलाकात बताई। पीएम मोदी की इन बच्चों से मुलाकात वीडियो बीजेपी गुजरात के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया जिसके बाद ये वायरल हो गया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताई है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश इस वीडियो को लेकर पीएम मोदी की शिकायत चुनाव आयोग से की है।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने EC से की शिकायत
वहीं कांग्रेस ने पीएम मोदी के बच्चों से हुई मुलाकात को लेकर हमला बोला है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी के इस वीडियो को राजनीति में बच्चों का दुरुपयोग का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग (Election Commission) से इसकी शिकायत भी की है। वहीं इसके पहले पिछले शुक्रवार को भी कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक वीडियो जिसमें एक छोटी बच्ची गुजरात में सत्तारूढ़ बीजेपी के पक्ष में भाषण देती हुई दिखाई दी थी इसको लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी।
Ravi Shankar Prasad का Congress पर निशाना
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर हमला बोला है उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भारत के सनातन प्रतीक की उपेक्षा की है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि एक प्रवक्ता ने मुझे बताया यहां के एक उम्मीदवार ने महादेव और अल्लाह को एक स्वर में जोड़ दिया है। एबीवीपी की एक कॉन्फ्रेंस में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि साबरमती का रिवर फ्रंट कभी एक नाला हुआ करता था लेकिन अब वो एक बेहतरनी रिवरफ्रंट है। गुजरात स्टार्टअप आईटी और सेवाओं का एक बड़ा केंद्र बनकर उभरा है।
Arvind Kejriwal ने जामनगर में की रैली
वहीं इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में हाथ आजमा रही वहीं जामनगर में रैली को संबोधित किया। इस रैली में आम के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने महिला वोटरों से खास अपील की है कि वो इस बार अपने घर में पति से झाड़ू को वोट करने के लिए अड़ जाएं। दूर-दूर तक कांग्रेस का एक भी वोटर नहीं है। BJP वाले वोटर को डर लगता है कि आप की भारी बहुमत से AAP सरकार बन रही है। सारी महिलाएं चिंता न करें, महंगाई हम कम करेंगे।