कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘प्रशंसा’ किए जाने से उठे विवाद पर भाजपा ने आज मुख्य विपक्षी दल को निशाने पर लेते हुए कहा कि सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली पार्टी आंतरिक कलह से ग्रस्त है और वहां अंदरूनी लोकतंत्र नहीं है।

भाजपा की वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने यहां कहा, ‘‘द्विवेदी के बयान को लेकर कांग्रेस में अंदरूनी फूट है। ऐसा केवल इसलिए है कि वहां अंदरूनी लोकतंत्र नहीं है। यह ना आज है और ना पहले कभी था। हम कांग्रेस में लोकतंत्र और मूल्यों की उम्मीद नहीं कर सकते।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने जो कहा वह तथ्यों पर आधारित है और उनके बयान की आलोचना करना कांग्रेस पार्टी की परिवार की राजनीति और उसकी वंशवादी राजनीति की संस्कृति और मानसिकता का द्योतक है।

सीतारमण ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मुंह की खाने के आठ महीने बाद वे उसके कारणों का मूलयांकन कर रहे हैं, लेकिन फिर भी गलतियों को स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि द्विवेदी के बयान पर कांग्रेस की आलोचना उनका ‘‘अपमान है जिन्होंने भाजपा और नरेंद्र मोदी को सत्ता में लाने के लिए जनादेश दिया।

उधर कांग्रेस ने द्विवेदी द्वारा मोदी की प्रशंसा को गंभीरता से लेते हुए आज संकेत दिया कि इसके लिए वरिष्ठतम महासचिव के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।

द्विवेदी ने हालांकि कहा कि उन्होंने मोदी की प्रशंसा नहीं की थी और उन्हें गलत ढंग से उद्धृत किया गया है। पार्टी महासचिव अजय माकन ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘द्विवेदी ने जो कहा है वह कांग्रेस के भारतीयता के विचार से पूरी तरह विपरीत है, मोदी की जीत किसी तरह से भारतीयता की जीत नहीं हो सकती।’’