Rajasthan By Election 2024: कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए सात विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस द्वारा जारी की गई लिस्ट में झुंझनू विधानसभा सीट से अमित ओला को टिकट दिया गया है। अमित ओला सांसद बृजेन्द्र सिंह ओला के बेटे हैं। रामगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने पूर्व विधायक दिवंगत जुबैर खान के बेटे आर्यन जुबैर को चुनावी रण में उतारा है।

इन दोनों के अलावा कांग्रेस पार्टी ने दौसा विधानसभा सीट से दीनदयाल बैरवा, देवली उनियारा विधानसभा सीट से कस्तूर चंद मीणा, सलूंबर विधानसभा सीट से रेशमा मीणा और चौरासी विधानसभा सीट से महेश रोत को टिकट दिया है। आपको बात दें कि राजस्थान में बीजेपी छह विधानसभा सीटों पर पहले ही उम्मीदवार जारी कर चुकी है। राज्य की सभी सात विधानसभा सीटों के लिए 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और राजस्थान उपचुनाव परिणाम 23 नवंबर घोषित किया जाएगा।

राजस्थान उपचुनाव: किस सीट पर बीजेपी – कांग्रेस ने किसे उतारा?

विधानसभा सीटबीजेपी प्रत्याशीकांग्रेस प्रत्याशी
झुंझनूराजेंद्र भाम्बूअमित ओला
रामगढ़सुखवंत सिंहआर्यन जुबैर
दौसाजगमोहन मीणादीनदयाल बैरवा
देवली उनियाराराजेंद्र गुर्जरकस्तूर चंद मीणा
सलूंबरशांता देवी मीणारेशमा मीणा
चौरासीमहेश रोत
खींवसररेवंतराम डांगारतन चौधरी

राजस्थान उपचुनाव: बीजेपी बोली- जीतेंगे सभी सात सीटें

इससे पहले मंगलवार को राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी में किसी भी तरह का कोई असंतोष व नाराजगी नहीं है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी राजस्थान की सभी सात सीट पर होने वाले उपचुनाव में जीत दर्ज करेगी। मदन राठौड़ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार और संगठन में बेहतर तालमेल है। पार्टी एकजुट व संगठित होकर चुनाव लडे़गी।

उत्तर प्रदेश उपचुनाव: यूपी में नहीं बनी सपा और कांग्रेस की बात? अखिलेश यादव ने कर दिया बड़ा ऐलान

उपचुनाव में टिकट बंटवारें को लेकर नाराजगी के बारे में पूछे जाने पर राठौड़ ने कहा, “कई बार टिकट की उम्मीद होती है लेकिन जब टिकट नहीं मिलता तो थोड़ी बहुत निराशा और नाराजगी होती ही है।” उन्होंने कहा कि पार्टी एकजुट है और मजबूती से संगठित होकर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि कहा कि विपक्षी दल अपने आप को कमजोर मान रही है और हम विकास व मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार की उपलब्धियों को लेकर उपचुनाव में जनता के बीच जा रहे है।