हाल ही में राजस्थान के अलवर में गैंगरेप का मामला सामने आया था जिसके बाद अब जम्मू- कश्मीर के बांदीपुर जिले के संबल में तीन साल की एक बच्ची के साथ हैवानियत की खबर सामने आई है। यानी महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा अभी भी एक बड़ा मुद्दा है। ऐसे में जम्‍मू एवं कश्‍मीर की पूर्व मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट करते हुए इस घटना पर रोष व्यक्त किया और आरोपियों को सजा देने की बात की। मुफ्ती ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘संबल में 3 साल की एक लड़की से बलात्कार के बारे में सुनकर सदमे में हूं। किस तरह के पथभ्रष्‍ट लोग ऐसे घृणित कार्यों को अंजाम देते होंगे? समाज अक्सर महिलाओं को अवांछित ध्यान आकर्षित करने के लिए दोषी ठहराता है, लेकिन इसमें उस मासूम की क्या गलती थी? उन्‍होंने शरिया कानून का जिक्र करते हुए लिखा, ‘ऐसे वक्त में शरिया कानून अधिक असरदार प्रतीत होता है, जिसमें बच्‍चों के साथ ऐसे घृणित वारदात को अंजाम देने वालों की पत्‍थर मारकर जान ले ली जाती है।’

सरकारी कर्मचारी भी खुफिया एजेंसियों के रडार पर हैं: इसके साथ ही IANS ने बताया कि मुफ्ती ने कहा- ‘अब तो सरकारी कर्मचारी भी खुफिया एजेंसियों के रडार पर हैं। क्रॉस एलओसी व्यापार को निलंबित करने, नागरिक यातायात के लिए राजमार्ग को बंद करने और जमात-ए-इस्लामी और जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) पर प्रतिबंध लगाने जैसे कई अन्य हथकंडे भी लोगों को रोकने के लिए लगाए जा रहे हैं।’

National Hindi News, 12 May 2019 LIVE Updates: पढ़ें दिनभर की हर बड़ी खबर सिर्फ एक क्लिक में

एसआईटी का गठन: पुलिस ने इस मामले में जांच के लिए शनिवार (11 अप्रैल) को एसआईटी का गठन किया है। जिसमें राज्य पुलिस के कई शीर्ष अधिकारी शामिल हैं। बता दें कि आरोपी को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है, जो कि स्थानीय युवक की बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी की उम्र 20 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपी की सही उम्र के लिए मेडिकल टेस्ट किया जाएगा।

 

जनता में भारी आक्रोष: इस घटना के बाद से ही जनता में भारी आक्रोष है। लोगों ने इसके विरोध में जहां शांति मार्च निकाला तो साथ ही रेपिस्ट को फांसी की सजा देने की भी मांग की है। इसके साथ ही जल्द से जल्द जांच के लिए कुछ लोगों ने श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग को भी जाम किया। वहीं गुस्साए प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू धुआँ के गोले दागने पड़े।