उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ पर कंप्यूटर बाबा ने अब हमला किया है। दरअसल योगी के भगवान हनुमान को दलित बताने वाले बयान पर कंप्यूटर बाबा ने हमला करते हुए कहा कि वो हमारे आराध्य हैं। वो किसी जाति, धर्म, संप्रदाय के नहीं बल्कि हर किसी के हैं। इसके साथ ही बाबा ने योगी आदित्यनाथ को अपने बयान के लिए माफी मांगने की भी बात कही और कहा कि सनातन धर्म के देवी देवताओं का अपमान किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
शिवराज ने दिया था राज्यमंत्री का दर्जा: गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार ने नामदेव दास त्यागी उर्फ कंप्यूटर बाबा को राज्यमंत्री का दर्जा दिया था। लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले ही बाबा ने शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और त्यागपत्र दे दिया था। वहीं त्यागपत्र के बाद बाबा ने शिवराज सरकार पर जमकर हमला साधा। गौरतलब है कि कमलनाथ के सीएम पद की शपथ लेते वक्त कंप्यूटर बाबा वहीं मंच पर मौजूद थे। यही नहीं इसके साथ ही हाल ही में खुद दिग्विजय सिंह बाबा से मिलने उनके इंदौर वाले आश्रम पहुंचे थे।
मांगे माफी वरना होगा आंदोलन : योगी आदित्यनाथ के साथ ही कंप्यूटर बाबा ने पीएम मोदी पर भी हमला किया और कहा कि दोनों ही विधर्मी हैं। अगर योगी ने माफी नहीं मांगी तो संत समाज पूरे देश में उनके खिलाफ आंदोलन करेगा। हनुमान को दलित, जाट और मुसलमान आदि बताए जाने पर बाबा ने दुख जाहिर किया और कहा कि जरूरत पड़ी तो कोर्ट तक जाएंगे।
श्रीदशनाथ नर्मदा अखाड़ा : गौरतलब है कि बाबा को राजनीति में सक्रिय होता देख दिगंबर अनी अखाड़े से उन्हें निष्कासित कर दिया गया था। जिसके बाद उन्होंने श्रीदशनाथ नर्मदा अखाड़ा बनाने की बात कही है। बाबा ने कहा कि वो 5-10 जनवरी के बीच प्रयागराज में रहेंगे और उस बीच ही अपने अखाड़े की घोषणा करेंगे। वहीं अखाड़े के आराध्य भगवान श्रीराम रहेंगे।