जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 35-ए के मुद्दे पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम व पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बयान के बाद बीजेपी नेता ने संसद मार्ग थाने में केस दर्ज करवाने का दावा किया है। बीजेपी नेता ने राष्ट्रविरोधी बयान का आरोप लगाते हुए उनपर अपने वकील के माध्यम से राजद्रोह का केस दर्ज करवाया है। जिसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से साझा की। बता दें कि हाल ही में आर्टिकल 35-ए के मुद्दे पर महबूबा ने कहा था कि यदि इसके साथ कुछ छेड़छाड़ की गई तो मैं नहीं जानती कि जम्मू-कश्मीर के लोग तिरंगे के बदले कौन सा झंडा थाम लेंगे। महबूबा की इस टिप्पणी के बाद उनकी जमकर आलोचना हुई थी।

दरअसल, दिल्ली बीजेपी के नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अपने ट्विटर अकाउंट से जानकारी दी कि उन्होंने महबूबा मुफ्ती के खिलाफ संसद मार्ग थाने में देश विरोधी बयान देने के मामले में केस दर्ज कराया है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 35-ए के मुद्दे पर बोलते हुए महबूबा ने कहा था, ‘आग के साथ मत खेलो, यदि आपने आर्टिकल 35-ए के साथ छेड़छाड़ की तो आपको वो देखने को मिलेगा, जो 1947 से आज तक नहीं हुआ है। यदि आपने छेड़छाड़ की तो मैं नहीं जानती कि जम्मू-कश्मीर के लोग तिरंगे के बदले कौन सा झंडा थाम लेंगे।”

बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा का ट्वीट 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके पहले महबूबा मुफ्ती के खिलाफ उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक सामाजिक कार्यकर्ता गुरविंदर सिंह चड्ढा ने भी पुलिस को तहरीर सौंपी थी। चड्ढा ने महबूबा मुफ्ती के खिलाफ एसएसपी सुनील कुमार मीणा से मिलकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। गौरतलब है कि आर्टिकल 35-ए के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। जिसके चलते घाटी में भारी सुरक्षाबल की तैनाती की गई है।