Nitish Kumar Hijab Video Row: हिजाब से जुड़े एक वायरल वीडियो को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के खिलाफ लखनऊ के कैसरबाग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। सुमैय्या राणा ने कहा कि यह कृत्य एक खतरनाक मिसाल कायम करता है।

समाजवादी पार्टी की नेता सुमैय्या राणा ने अपने वकीलों के साथ मिलकर शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें दोनों नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है। एएनआई से बात करते हुए सुमैय्या राणा ने कहा कि यह कृत्य एक खतरनाक मिसाल कायम करता है। उन्होंने कहा, “बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें एक महिला का हिजाब खींचते हुए देखा जा रहा है। संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति का इस तरह का व्यवहार करना यह दर्शाता है कि वह अपने अन्य कार्यकर्ताओं को भी इसी तरह के कृत्यों में लिप्त होने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।”

संजय निषाद के बयान पर भी जताई आपत्ति

राणा ने यूपी मंत्री संजय निषाद द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणी पर भी आपत्ति जताई। राणा के साथ आए वकील मिशम जैदी ने कहा कि यह घटना और उसके बाद की टिप्पणियां गंभीर दंडनीय प्रावधानों के दायरे में आती हैं। उन्होंने कहा, “उन्होंने एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। संजय निषाद ने जो किया है, उससे धार्मिक भावनाएं भड़कती हैं। यह धारा 153ए के तहत स्पष्ट मामला है, क्योंकि आप जानबूझकर ऐसे कृत्यों में शामिल हैं जो दंगे भड़का सकते हैं, अशांति पैदा कर सकते हैं और राज्य की कानून व्यवस्था को बिगाड़ सकते हैं।”

ये भी पढ़ें: डॉक्टर का हिजाब उतारने की घटना पर क्या बोले बिहार के मुस्लिम मंत्री?

क्या है पूरा विवाद?

इस वीडियो में नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के साथ मंच पर नजर आ रहे हैं। यह घटना मुख्यमंत्री के आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में हुई, जहां नव नियुक्त आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे थे। जब नुसरत परवीन की बारी आई, जो हिजाब से अपना चेहरा ढके हुए आई थीं, तो नीतीश ने भौंहें चढ़ाकर कहा, “यह क्या है?”

एक ऊंचे मंच पर खड़े होकर नीतीश कुमार झुके और हिजाब नीचे खींच दिया। स्पष्ट रूप से घबराए हुए मुख्यमंत्री को कार्यक्रम में मौजूद एक अधिकारी ने तुरंत एक तरफ खींच लिया, जबकि कुमार के बगल में खड़े मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी उन्हें रोकने के प्रयास में उनकी आस्तीन खींचते नजर आए। इन वजहों से भी विवादों में रहे चुके हैं नीतीश कुमार