पैसे के मामले को लेकर दो लोगों के बीच कहासुनी के बाद यहां नजदीक के एक इलाके में दो समुदायों के सदस्यों के बीच झड़प और आगजनी हुई। जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह ने बताया कि एक हज्जाम के सहायक और एक ग्राहक के बीच गर्मागर्म बहस के बाद यह घटना हुई। उसने ग्राहक से पहले का 100 रुपए मांगा। दोनों समुदायों के सदस्यों ने छतों से एक दूसरे पर पथराव किया और पांच मोटरसाइकिलों में आग लगा दी।

पुलिस प्रमुख संजीव त्यागी के नेतृत्व में एक टीम के साथ डीएम घटनास्थल पर पहुंचे जिसके बाद हालात पर काबू पाया गया। डीएम के हस्तक्षेप के बाद दोनों समूह लिखित में अपना अपना पक्ष रखने पर राजी हुआ। एक समुदाय के लोगों ने रिपोर्ट में घरों में घुसकर लोगों के साथ बदसलूकी का आरोप लगाया तो दूसरे पक्ष ने घर के सामानों में आग लगा देने का आरोप लगाया।

पुलिस ने उपद्रवियों द्वारा आग लगाई गई बाइकों को बरामद कर लिया है। डीएम ने दावा किया कि हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है और गंज इलाके तथा शहर के अन्य संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है। बहरहाल, शहर के आरएसएस के संयोजक सुंदर लाल सिंघानिया को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।