राजस्थान के सवाई माधोपुर में विश्व हिंदू परिषद (VHP) की एक रैली पर पथराव के बाद हालात तनावपूर्ण बन गए हैं। मामला जिले के गंगापुर सिटी थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने यहां स्थिति को काबू करने के लिए निषेधाज्ञा (CrPC Section 144) लगा दी है। इसके साथ ही पुलिस ने 45 लोगों गिरफ्तार कर मोबाइल इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया है।
पुलिस ने कहा- नियंत्रण में है हालातः सवाई माधोपुर जिले के पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने पीटीआई को सोमवार (26 अगस्त) को बताया कि कस्बे में उपद्रव के मामले में 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। कस्बे में निषेधाज्ञा लागू की गई है और मोबाइल इंटरनेट को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और दोनों समुदायों के लोगों के बीच शांति वार्ता की गई है।
National Hindi Khabar, 26 August 2019 LIVE News Updates: देश भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस ने किया फ्लैग मार्चः कस्बे में किसी प्रकार की भी अप्रिय घटना को रोकने के लिये पुलिस ने फ्लैग मार्च किया है। उन्होंने बताया कि दोनों समुदायों की ओर से क्रॉस एफआईआर दर्ज करवाई गई है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पथराव में कुछ लोग चोटिल हो गए थे। कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये कस्बे में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।
Weather Forecast States Flood Report Today Live Updates: देखें अपने राज्य में कैसा रहेगा मौसम
बता दें कि हफ्तेभर पहले राज्य की राजधानी जयपुर में भी दो समुदायों के बीच झड़प के चलते धारा-144 लगानी पड़ी थी। बीते दिनों अलवर और नागौर में सिलसिलेवार तरीके से हुई रेप की घटनाओं के चलते भी गहलोत सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए थे।