देश की राजधानी दिल्ली में शौचालय में कोबरा सांप निकलने का मामला सामने आया है। यह घटना राजघाट स्थित दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) डिपो की बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शौचालय के फ्लश टैंक में कोबरा सांप बैठा था। इसकी जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप मच गया। घटना शुक्रवार (30 अगस्त) की है।
सफाई के वक्त दिखा कोबराः सूचना मिलने पर पहुंची वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम ने सांप को काबू में किया। ड्यूटी पर तैनात डिपो के अधिकारी मुन्नी लाल ने बताया कि यह कोबरा सांप डिपो के शौचालय की सफाई के वक्त दिखा। बमुश्किल सांप को पकड़े जाने के बाद लोगों ने और विभाग की टीम ने राहत की सांस ली।
National Hindi Khabar, 31 August 2019 LIVE News Updates: देश-दुनिया की तमाम खबरों के लिए क्लिक करें
पांच फुट लंबा था कोबराः वाइल्ड लाइफ एसओएस के अधिकारी वसीम अकरम के मुताबिक शौचालय से पकड़े गए सांप की लंबाई लगभग 5 फीट है। फिलहाल उसे विभाग की निगरानी में रखा गया है। बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब राजघाट डिपो में खतरनाक जंगली प्राणी नजर आए हो। अधिकारी के मुताबिक पिछले साल डिपो-2 से 10 फुट लंबा कोबरा पकड़ा गया था।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में ओडिशा के एक शख्स को मिले ऑनलाइन ग्रॉसरी की डिलिवरी वाले पार्सल में से कोबरा निकला था। इस घटना का भी एक वीडियो सामने आया था, बताया जा रहा है कि ग्रॉसरी पार्सल को चूहे ने काट कर उसमें छेद कर दिया था, उसी में से कोबरा अंदर घुस गया। जब ग्राहक ने पार्सल खोला तो अंदर से कोबरा निकला जिसे देखकर वह दहशत में आ गया।