Coal Smuggling Case: कोयला स्मगलिंग मामले में टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी और उनके परिवार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच जारी है। अब इसका शिकंजा उनके रिश्तेदारों पर भी कसने लगा है। ईडी ने शनिवार रात को अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर को कोलकाता हवाई अड्डे पर रोक लिया और उन्हें विदेश जाने वाली फ्लाइट में नहीं चढ़ने दिया है। वो बैंकॉक जाने वाली थीं।
ईडी के अधिकारियों ने उन्हें हवाईअड्डे पर ही समन सौंप दिया और कोलकाता के साल्ट लेक स्थित अपने कार्यालय में सोमवार (12 सितंबर, 2022) को केंद्रीय एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा है।
सूत्रों के अनुसार, रविवार को मेनका गंभीर को केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा उनके खिलाफ जारी लुकआउट सर्कुलर के आधार पर उन्हें मंजूरी देने से इनकार कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मेनका गंभीर को अधिकारियों ने फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया।
कलकत्ता हाई कोर्ट ने अगस्त में ईडी को दिल्ली के बजाय कोलकाता में अपने क्षेत्रीय कार्यालय में मेनका गंभीर से पूछताछ करने का निर्देश दिया था। साथ ही मामले पर सुनवाई की अगली तारीख तक गंभीर के खिलाफ कोई बलपूर्वक कार्रवाई न करने का भी निर्देश दिया था।
मेनका गंभीर ने ईडी के समन को यह कहते हुए चुनौती दी थी कि उन्हें कथित कोयला घोटाला मामले के संबंध में 5 सितंबर को दिल्ली में पेश होने के लिए कहा गया और उन्होंने कोर्ट से एजेंसी को कोलकाता में पूछताछ करने का निर्देश देने का अनुरोध किया था।
अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा से ईडी पहले ही कर चुकी है पूछताछ
बता दें, इससे पहले ईडी ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा से पूछताछ की थी। अभिषेक बनर्जी से ईडी ने दिल्ली और कोलकाता दोनों जगह पूछताछ की थी। वहीं रूजिरा से कोलकाता में पूछताछ की गई थी। अनूप माजी को कुनुस्तोरिया और कजोरा में और उसके आसपास ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड की खदानों से संबंधित कोयला खनन चोरी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले का सरगना बताया जा रहा है।