उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी के करहल में समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैनपुरी जिला विकास में पिछड़ता चला गया और यहां गुंडागर्दी फैलाने वालों ने अलग ही मॉडल स्थापित कर दिया। सीएम योगी सपा पर निशाना साधते हुए कहा, “उन्हें मैनपुरी की चिंता नहीं थी, इटावा की चिंता नहीं थी, प्रदेश की चिंता नहीं थी, ‘स्वयं’ की चिंता थी।” सीएम ने आगे कहा कि प्रदेश में जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी, तो इन्होंने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के आयोजन पर रोक लगा दी थी।

2017 से पहले बिकती थी नौकरी : सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने 2017 से पहले उत्तर प्रदेश के सामाजिक ताने-बाने को बिगाड़ा और प्रदेश को दंगों की आग में झौंका था। सीएम ने कहा,”गरीब कल्याण के लिए जो योजनाएं आती थीं उसमें लूट-खसोट होती थी। नौजवानों को मिलने वाली नौकरी में डकैती डाली गई” सीएम ने कहा कि हमारी सरकार में बड़े पैमाने पर नौकरियां दी गई लेकिन पहले ऐसा नहीं होता था।

मैनपुरी को समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव का गढ़ कहा जाता है। सीएम योगी ने यहीं अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि चाचा और भतीजे ने मिलकर 2017 से पहले नौजवानों की नौकरियां खायी हैं। सीएम ने कहा कि उन्हें मैनपुरी, इटावा, कन्नौज की चिंता नहीं थी, वह खुद की चिंता करते थे।

सीएम ने आगे कहा कि प्रदेश में जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी, तो इन्होंने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के आयोजन पर रोक लगा दी थी। सीएम ने कहा कि 2017 से पहले सपा सरकार के दौरान ऐसा था। सीएम ने कहा,”जब हम सत्ता में आए तो हमने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर धूमधाम से जश्न होना चाहिए।”

सीएम योगी जनपद मैनपुरी में विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास एवं स्वयं सहायता समूहों को ऋण व युवाओं को स्मार्टफोन/टैबलेट वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे।