CM Yogi Playing Cricket: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 7 से 13 अक्टूबर तक जज और एडवोकेट्स के बीच फ्रैंडली मैच खेला जाएगा। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने इसका शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम योगी का अलग अंदाज भी देखने को मिला। यहां पर क्रिकेट मैदान में उन्होंने क्रिकेट में भी अपना हाथ आजमाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इन वीडियो में भगवा कपड़े पहने सीएम योगी चप्पल पहने पिच पर कदम रखते हैं। लेग स्टंप से काफी दूर खड़े सीएम लंबे हैंडल ग्रिप के साथ तैयार दिखाई देते हैं। इसके बाद वह बॉल पर शॉट मारते हुए नजर आते हैं। साथ ही वह पूरी तरह से मुस्कुरा रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि बेहद गर्व की बात है कि उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी ओलिंपिक और पैरालिंपिक जैसे बड़े खेल मंच पर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं।
योगी आदित्यनाथ ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘आज लखनऊ में आयोजित 36वें अखिल भारतीय एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश में खेल गतिविधियों का विस्तार हुआ है। ‘खेलो इंडिया’,’फिट इंडिया मूवमेंट’ और ‘सांसद खेलकूद प्रतियोगिता’ इसके प्रमाण हैं। प्रतियोगिता में देश भर से सम्मिलित सभी टीमों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!’
ये लोग भी समारोह में हुए शामिल
इस कार्यक्रम में जस्टिआ एआर मसूदी, जस्टिस संगीता चंद्रा और जस्टिस राजेश सिंह चौहान गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर रहे। इस दौरान कई जस्टिस, वरिष्ठ वकील और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह समेत अन्य भी मौजूद रहे। सीएम योगी ने कहा कि भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी गाजीपुर के रहने वाले राजकुमार पाल को डिप्टी एसपी बनाया गया है। योगी ने कहा कि चीन में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने वाली पारुल चौधरी भी डिप्टी एसपी बनाई गईं हैं।
टूर्नामेंट में कितने मैच खेले जाएंगे
इस टूर्नामेंट में 32 मैच खेले जाएंगे 7, 8 और 9 अक्टूबर को लीग मैच खेला जाएगा। जबकि 11 अक्टूबर को क्वार्टर फाइनल, 12 अक्टूबर को सेमीफाइनल और 13 अक्टूबर को फाइनल मैच होना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टूर्नामेंट की ट्रॉफी भी रिवील की। वहीं मुख्यमंत्री योगी को हाईकोर्ट भवन का प्रतीक भी भेंट किया गया।