CM Yogi Flight Emergency Landing: आगरा में सीएम योगी आदित्यनाथ के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है, ब्रेकिंग सिस्टम में खराबी की वजह से यह सब हुआ। असल में लखनऊ के लिए टेकऑफ करने के बाद ही पायलट को पता चल गया था कि ब्रेकिंग सिस्टम में कुछ खराबी आई है, इसी वजह से तुरंत आगरा एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई।
अभी के लिए एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, समझने का प्रयास है कि आखिर सीएम के विमान में खराबी कैसे आ गई। जानकारी के लिए बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ आगरा में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। अपनी सरकार के आठ साल पूरे होने के मौके पर वे जनता के बीच रिपोर्ट कार्ड लेकर गए थे।
वैसे विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद सीएम योगी को बिना समय गंवाए दूसरे विमान से लखनऊ के लिए रवाना कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया है कि वे पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें कुछ नहीं हुआ है। वैसे इससे पहले भी कई विमानों की ऐसे ही इमरजेंसी लैंडिंग हो चुकी हैं। लेकिन पायलट्स की सूझबूझ की वजह से बड़े हादसे टल जाते हैं। अभी तक यह साफ नहीं है कि सीएम योगी के विमान में ब्रेकिंग की दिक्कत क्यों आई, सवाल यह भी पूछा जा रहा है कि क्या पहले विमान की जांच नहीं की गई थी।
बड़ी बात यह है कि विमान में आई तकनीकी खराबी की वजह से सीएम योगी आदित्यनाथ को पौने दो घंटे तक एयरपोर्ट पर ही इंतजार करना पड़ा। बाद में दूसरा विमान आया और सीएम लखनऊ के लिए रवाना हुए।