गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है। गाजियाबाद में बनकर तैयार हुए जैन धर्म के तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ की मूर्ति और मंदिर का उद्धाटन के लिए पहुंचे योगी ने कहा कि भगवान महावीर का जन्म जरूर वैशाली में हुआ लेकिन उन्होंने महा परिनिर्वाण उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के पावागढ़ में लिया था। इस बात को लेकर मुझे बताते हुए आज अति प्रसन्नता हो रही है कि हमारी सरकार ने उस फाजिल नगर का नाम बदलकर पावा नगरी कर दिया है।

सीएम योगी ने कार्यक्रम में कहा कि ये उत्तर प्रदेश का सौभाग्य है कि हमारे प्रदेश में प्रथम जैन तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव पैदा हुए। उनके साथ ही चार अन्य तीर्थंकर अयोध्या धाम में पैदा हुए। वहीं चार तीर्थंकर काशी में अवतरित हुए। इसके अलावा यूपी के ही श्रावस्ती में भगवान संभवनाथ का जन्म हुआ। जो बात जैन धर्म के तीर्थंकर बने।

लंबे समय से जैन अनुयायियों की थी मांग

सीएम योगी ने आगे कहा कि पावा नगरी का नाम जैन धर्म को मानने वाले अनुयायियों की मांग काफी लंबे समय से चल रही थी। अब इसे धार्मिक और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना है। उन्होंने कहा कि फाजिल नगर का नाम परिवर्तन करके यहां धार्मिक स्थलों का संरक्षण, विकास और पर्यटन सुविधाओं को विस्तार देने का काम होगा।

‘दलित हैं वो इसलिए…’, ध्‍वजारोहण समारोह में अवधेश प्रसाद को ना बुलाने पर भड़के कांग्रेस सांसद इमरान मसूद

प्रदेश की योगी सरकार का मानना है कि शहर का नाम बदलने से जैन समुदाय की आस्था को मजबूती मिलेगी। इसके साथ ही फाजिलनगर अब प्रस्तावित पावा नगरी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धार्मिक स्थल और पर्यटन के रूप में पहचान मिलेगी। योगी ने बताया कि प्रक्रिया शुरू हो गई है। जल्दी ही सभी प्रशासनिक औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी।