Bihar Assembly Elections 2025: बिहार चुनाव से पहले पटना में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हो रही है। सीडब्ल्यूसी की यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है। वर्किंग कमेटी की इस बैठक में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, सलमान खुर्शीद और सचिन पायलट जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग को लेकर बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन ने प्रतिक्रिया दी है और कहा कि सीडबल्यूसी की बैठक में नीतीश कुमार का धन्यवाद किया जाना चाहिए।

बिहार के मंत्री नितिन नबीन ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, “देखिए सीडब्ल्यूसी की बैठक में नीतीश कुमार को धन्यवाद देना चाहिए कि नीतीश कुमार ने बिहार में इस तरह का माहौल पैदा किया। आज देशभर से लोग बिहार आ रहे हैं, नहीं तो जो उनके शागिर्द थे, लालू प्रसाद यादव और उनके तथाकथित पार्टी के लोग। ऐसी स्थिति थी कि कोई भी व्यक्ति बिहार आने से पहले 10 बार फोन करता था। आज पूरी सीडब्ल्यूसी उठ कर बिहार आ रही है, तो राज्य का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर में जो विकास हुआ है। उसका मानक है कि पूरी कांग्रेस यहां पर उठकर आ रही है। जो माहौल पैदा हुआ और जो निवेश आ रहे हैं, इसी की वजह से सीडब्ल्यूसी की बैठक यहां पर हो रही है।”

बिहार में बड़े-बड़े आयोजन होते हैं- बिहार के मंत्री

नितिन नबीन ने कहा, “ये साफ तौर पर दिख रहा है कि बिहार बदलाव की तरफ है और नीतीश कुमार की सरकार ने ऐसे अवसर दिए हैं कि यहां पर बड़े-बड़े आयोजन होते हैं। आज हमारा ज्ञान भवन, बापू टावर और अन्य भवन हमारे लिए स्पष्ट मैसेज हैं कि यही बिहार की नई तस्वीर हैं। मैं तो कहूंगा कि मल्लिकार्जुन खड़गे आइए और पटना का मरीन ड्राइव भी एक बार जरूर घूमिए। कहीं ना कहीं आपको दिखेगा कि विकास किसको कहते हैं। राहुल बाबा जो 16 दिन में बिहार घूम लिए, अगर आपके शागिर्दो की सरकार रहती तो 16 दिन में आप एक जिला नहीं घूम पाते।”

ये भी पढे़ं: तेजस्वी की टेंशन बढ़ाने आ रहे ओवैसी

मोदी सरकार के भ्रष्ट शासन के अंत की शुरुआत करेंगे- खड़गे

कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने 24 सितंबर को पटना में एक ऐतिहासिक बैठक आयोजित की। यह आजादी के बाद बिहार में पहली मीटिंग है। इस बैठक में पार्टी ने आगामी राज्य विधानसभा चुनावों पर अपना ध्यान केंद्रित किया और कथित चुनावी धांधली को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर नए सिरे से हमला बोला। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “बिहार के लोग भारतीय जनता पार्टी का धार्मिक ध्रुवीकरण नहीं, विकास-केंद्रित राजनीति चाहते हैं। 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव मोदी सरकार के ‘भ्रष्ट शासन’ के अंत की शुरुआत होंगे। बिहार में एनडीए के भीतर की अंदरूनी कलह अब खुलकर सामने आ गई है, बीजेपी नीतीश कुमार को बोझ मानती है।”