दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने राजधानी को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाने की वकालत करते हुए कहा कि जैसे हम बिहार के लिए विशेष राज्य दर्जा चाहते हैं, ठीक वैसे ही दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य का दर्जा चाहते हैं। बताया जा रहा है कि उनके इस बयान से बीजेपी असहज हो सकती है।

दिल्ली में भी लागू हो शराबबंदी: सीएम नीतीश ने बिहार की तरह दिल्ली में भी शराबबंदी की वकालत की। उन्होंने कहा कि यह बुरी चीज है, इसलिए इसे दिल्ली में बंद कर देना चाहिए। नीतीश कुमार ने हमने बिहार के आत्मसम्मान को लौटाकर कानून व्यवस्था मजबूत की है।

क्या बोले नीतीश: देश की राजधानी दिल्ली में बीजेपी के सहयोगी दल जनता दल यूनाइटेड (JDU) के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी पार्टी (जेडीयू) हमेशा से दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग के पक्ष में रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलना चाहिए और हम इस मांग के पक्ष में शुरू से ही रहे हैं, जैसे कि बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते रहे हैं। बता दें कि दिल्ली में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने हैं ऐसे में नीतीश का यह बयान बीजेपी को असहज कर सकता है क्योंकि अरविंद केजरीवाल पूर्ण राज्य की मांग काफी समय से कर रहे हैं। वह इसे चुनावी मुद्दा भी बना चुके हैं।

केजरीवाल का बड़ा ऐलान: वहीं चुनाव से पहल सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किए है। दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले 40 लाख लोगों को मालिकाना हक देने के केंद्र के फैसले पर केजरीवाल उन्होंने कहा कि यह दिल्ली के लोगों की पुरानी मांग रही है। हम इस निर्णय का स्वागत करते हैं और मैं लोगों की ओर से केंद्र सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं।