Bihar News: बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले नीतीश कुमार की सरकार ने बड़ी घोषणा की है। बिहार सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत राशि में 700 रुपये की बढ़ोतरी की है। सीएम ने खुद इस बात की जानकारी एक्स पर दी है। नीतीश कुमार ने कहा कि इस योजना के तहत विधवा महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांग लोगों को जुलाई माह से 400 रुपये की जगह अब 1,100 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी।
सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने 400 रु॰ की जगह 1100 रु पेंशन मिलेगी। सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी। सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि महीने की 10 तारीख को भेजना सुनिश्चित किया जाएगा। इससे 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को काफी मदद मिलेगी। वृद्धजन समाज का अनमोल हिस्सा हैं और उनका सम्मानजनक जीवन-यापन सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयत्नशील रहेगी।’
बिहार के डिप्टी सीएम ने दिया धन्यवाद
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कुमार की घोषणा को ऐतिहासिक करार देते हुए उन्हें इस कदम के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘आज का दिन ऐतिहासिक है क्योंकि मुख्यमंत्री ने विधवाओं, बुजुर्गों और विशेष रूप से सक्षम लोगों के लिए पेंशन में वृद्धि की है। मैं इसके लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूं।’
सत्ता की सियासत में नीतीश की नाराजगी
बता दें कि बिहार सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) के तहत अधिकारों में भी संशोधन किया है। ग्राम प्रधानों (मुखिया) को अब 10 लाख रुपये तक की योजनाओं को स्वतंत्र रूप से मंजूरी देने का अधिकार दिया गया है, जो पहले केवल पांच लाख रुपये ही था। गुरुवार को हुई मीटिंग में मुख्यमंत्री ने पंचायती राज व्यवस्था के तहत निर्वाचित प्रतिनिधियों के भत्ते में भी बढ़ोतरी की है। जिला परिषद अध्यक्ष का मासिक भत्ता 20,000 रुपये से बढ़कर 30,000 रुपये हो जाएगा। जिला परिषद उपाध्यक्ष का भत्ता 10,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये कर दिया गया है। मुखिया को अब 5,000 रुपये से बढ़ाकर 7,500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। बिहार में PM मोदी ने बोला विपक्ष पर बड़ा हमला