तृणमूल कांग्रेस ( टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी ने पार्टी नेताओं को चेताया कि जो सरकारी योजनाओं में या किसी अन्य तरह से भ्रष्टाचार में शामिल हैं उन्हें जेल भेजा जाएगा। राज्य की मुख्यमंत्री बनर्जी ने यह चेतावनी ऐसे समय दी है जब नदिया जिले में संगठन की बैठक हुई है जहां तृणमूल कांग्रेस को दो में से एक लोकसभा सीट पर बीजेपी के हाथों हार झेलनी पड़ी।

ममता ने पार्टी नेताओं को चेतायाः नदिया जिले से एक वरिष्ठ तृणमूल नेता ने कहा, ‘हमारी पार्टी प्रमुख ने हमें भ्रष्टाचार में शामिल होने के खिलाफ चेताया है और हमसे कहा है कि अगर हमने किसी से ‘कट मनी’ ली है तो उसे वापस किया जाए। उन्होंने हमसे कहा है कि अगर कोई सरकारी योजनाओं को लाभ देने के लिए ‘कट मनी’ लेते हुए पाया गया तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’वहीं बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका ध्यान जनता की सेवा करने की बजाय अपनी कुर्सी पर है। उन्होंने कहा कि वह न उच्चतम न्यायालय के आदेशों का पालन कर रही हैं और न ही केंद्र सरकार का। वह इस तरह व्यवहार कर रही हैं जैसै कि बंगाल भारत का हिस्सा ही नहीं है।
National Hindi News, 22 June 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खींच रही विभाजन की दीवारः विजयवर्गीय ने कहा कि अब ममता बंगाली और गैर बंगाली के बीच विभाजन की दीवार खींच रही हैं। मुस्लिम तुष्टिकरण की उनकी राजनीति राज्य को नुकसान पहुंचा रही है। बता दें इससे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी ममता पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि ममता बनर्जी लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार से उभर नहीं पाईं हैं इसी के चलते वह केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई बैठक से उन्होंने दूरी बनाई।