मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान के पिता के पिता का शनिवार (25 मई) को मुंबई में निधन हो गया। इसके बाद रविवार (26 मई) को राज्य के मौजूदा सीएम कमलनाथ उनके आवास पहुंचे। उन्होंने शिवराज के पिता को श्रद्धांजलि देने के बाद उन्हें उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे।
National Hindi News, 26 May 2019 LIVE Updates: दिन-भर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
दरअसल, शिवराज सिंह के पिता प्रेमनाथ सिंह बीते कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निधन से एक दिन पहले ही उन्हें मध्य प्रदेश से मुंबई ले जाया गया था। लेकिन मुंबई के लीलावती अस्पताल में ईलाज के दौरान उनका निधन हो गया। जैसे ही इसकी सूचना शिवराज को मिली वह तत्काल मुंबई के लिए रवाना हो गए। जब उनका शव मध्य प्रदेश पहुंचा तो श्रद्धांजलि देने के लिए सीएम कमलनाथ समेत कई दिग्गज नेताओं का तांता लग गया।
मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने शिवराज सिंह के पिता के निधन की बात सुनकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ट्वीट में लिखा कि प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह के पिता प्रेम सिंह जी के दुखद निधन की खबर मिली। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं और दुख की इस घड़ी में हम सभी परिवार के साथ खड़े हैं। ईश्वर मृतात्मा को अपने श्रीचरणो में स्थान व परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।
बता दें कि पिछले साल ही कांग्रेस ने 15 सालों से सत्ता पर काबिज बीजेपी को मध्य प्रदेश से विदा किया था। जिसके बाद से ही कमलनाथ और शिवराज के बीच सियासी बयानबाजी का दौर जारी था। लेकिन जब शिवराज के पिता का निधन हुआ तो कमलनाथ ने तुरंत शिवराज के घर पहुंचकर उनके पिता को श्रद्धांजलि दी।