Chhatisgarhiya Olympics: छत्तीसगढ़ के रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने गुरुवार (6 अक्टूबर) को रायपुर के सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में दीप प्रज्जवलन कर इसका रंगारंग आगाज किया। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल खुद भी खिलाडियों के साथ खेल का आनंद लेते नजर आए। आयोजन की शुरुआत में सीएम बघेल ने लंगड़ी, भौंरा और कंचा भी खेला।

इस मौके पर मुख्यमंत्री बघेल ने खिलाड़ियों के साथ भंवरा नचाया, कंचा खेला और पिट्‌ठुल में हाथ आजमाया। मुख्यमंत्री महिला कबड्डी खिलाड़ियों के रेफरी बने और सभी प्रतिभागियों का परिचय लिया। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक समारोह में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति, सभ्यता और विशिष्ट पहचान यहां की ग्रामीण परंपराओं और रीति रीवाजों से है। प्रदेश में पारंपरिक खेलों का विशेष महत्व है।

सीएम बघेल ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में छत्तीसगढ़ के इन खेलों को लोग भूलते जा रहे थे। खेलों को चिरस्थायी रखने और आने वाली पीढ़ी को इनसे अवगत कराने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों की शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि यह खेल मनोरंजन तो करेंगे ही, साथ में स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं।

छत्तीसगढ़ की संस्कृति और खेलकूद को बढ़ावा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इन खेलों से बच्चे, बुजुर्ग और युवा सभी व्यायाम और शारीरिक गतिविधियों से जुड़ते हैं। सीएम ने कहा कि इसके जरिए छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ खेलकूद को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों से राज्य के हर गांव, हर ब्लॉक और हर जिले में स्थानीय खेलों का आयोजन होगा।

कई खेल हैं शामिल: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में पारंपरिक खेल प्रतियोगिताएं दो श्रेणी में होंगी। इस प्रतियोगिता में जिन खेलों को शामिल किया गया है, उसमें टीम इवेंट में गिल्ली डंडा, पिट्‌ठुल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और कंचा जैसी खेल विधाएं हैं। वहीं सोलो इवेंट में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ और लंबी कूद शामिल है।

वहीं, आयु वर्ग को तीन वर्गों में बांटा गया है। इसमें प्रथम वर्ग में 18 वर्ष की आयु तक, फिर 18-40 वर्ष आयु सीमा तक, वहीं तीसरा वर्ग 40 साल से अधिक उम्र के लिए है। इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग में प्रतिभागी होंगे। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का समापन 6 जनवरी 2023 को होगा।