दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा शुक्रवार (10 मई) को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर विपक्ष को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में वापस आते हैं, तो सिर्फ राहुल गांधी इसके लिए जिम्मेदार होंगे। बता दें आप के राष्ट्रीय संयोजक ने यह बयान पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू के दौरान दिया। यह प्रतिक्रिया दिल्ली में मतदान के दो दिन पहले आई है। बता दें कि केजरीवाल की काफी कोशिशों के बावजूद आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं हो सका।
मोदी सत्ता में आए तो गांधी होंगे जिम्मेदारः केजरीवाल ने कहा, ‘कांग्रेस उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के गठबंधन को, केरल में लेफ्ट, पश्चिम बंगाल में टीएमसी, आंध्र में टीडीपी और दिल्ली में आप पार्टी को नुकसान पहुंचा रही है। अगर मोदी सत्ता में वापस आते हैं तो इसके लिए सिर्फ राहुल गांधी ही जिम्मेदार होंगे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘ऐसा लग रहा है जैसे कांग्रेस चुनाव बीजेपी के खिलाफ नहीं विपक्षी पार्टियों के खिलाफ लड़ रही है। कांग्रेस इस समय खेल बिगाड़ने का काम कर रही है।’
National Hindi News, 10 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
मोदी रहे नाकामः केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘मोदी मुख्य क्षेत्रों में कुछ भी करने में पूरी तरह से नाकाम रहे और इसी वजह से वे फर्जी राष्ट्रवाद की बात करते रहे। मोदी जी का राष्ट्रवाद फर्जी है। यह देश के लिए खतरनाक है। वो वोट पाने के लिए सैन्य बलों का इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि उनके पास दिखाने के लिए कोई काम नहीं है।
RATE YOUR MP: कैसा है आपके क्षेत्र का सांसद, यहां दीजिए रेटिंग
अन्ना हजारे के संग मिलकर चलाया था आंदोलनः साल 2011 और 2013 के बीच यूपीए-2 के खिलाफ अन्ना हजारे के साथ मिलकर बड़ा भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन करने वाले केजरीवाल ने कहा, ‘मनमोहन सिंह मोदी से हजार गुना बेहतर प्रधानमंत्री थे।’
गठबंधन की संभावनाओं को नहीं किया खारिजः केजरीवाल ने चुनाव के बाद गठबंधन की संभावनाओं को खारिज नहीं किया है। उन्होंने कहा ,’हमारा एकमात्र उद्देश्य मोदी और शाह को सत्ता में वापस आने से रोकना है। हम इन दोनों को छोड़कर किसी का भी समर्थन करने को तैयार हैं।’
आप पार्टी करेगी अच्छा प्रदर्शनः केजरीवाल ने कहा कि आप राष्ट्रीय राजधानी में अच्छा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा, ‘एक महीने पहले मैंने सोचा था कि यहां मुकाबला टक्कर का होगा। लेकिन पिछले 10 दिनों में स्थिति नाटकीय तरीके से स्थिति बदली है। मैं देख रहा हूं कि माहौल वैसा ही है जैसे 2015 में हमने 67 सीटें जीती थी। मुझे हैरानी नहीं होगी अगर हम दिल्ली में लोकसभा की सातों सीटें जीत जाएं।’
बीजेपी मोदी के नाम पर मांग रही वोटः केजरीवाल ने दावा किया, ‘बीजेपी मोदी के नाम पर वोट मांग रही है लेकिन आम आदमी पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य और पानी सप्लाई और सस्ते बिजली बिलों को लेकर किए अपने काम पर वोट मांग रही है।’ केजरीवाल ने कहा, ‘मोदी नहीं कह सकते कि उन्होंने स्कूल, अस्पताल बनाए, बिजली के दाम सस्ते किए, पीने के पानी की सप्लाई सुनिश्चित की। वो हर क्षेत्र में फेल हुए। उन्होंने कुछ नहीं किया।’
