दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की मदद करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए ‘आप’ के पास पैसे नहीं है। केजरीवाल ने रविवार को कही है। उन्होंने यह भी कहा कि वह गैरकानूनी कॉलोनियों में मकानों की रजिस्ट्री का कार्य कराएंगे और लोग अपनी जमीन की रजिस्ट्री के दस्तावेज हाथ में आने तक किसी पर भरोसा नहीं करें। उन्होंने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा गैरकानूनी कॉलोनियों के लोगों को मालिकाना हक देने के पीछे की मंशा पर भी सवाल उठाए।

केजरीवाल- चुनाव लड़ने के लिए पार्टी के पास पैसे नहींः केजरीवाल ने यहां जारी बयान के मुताबिक उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘गत पांच साल में हमने दिल्ली में बहुत काम किए। हमारे पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं है, मैंने पिछले पांच साल में एक रुपए की भी कमाई नहीं की, वे आप हैं जो मेरे लिए चुनाव लड़ेंगे।’ इसके साछ केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गैरकानूनी कॉलोनियों को नियमित करना चाहती है, लेकिन रजिस्ट्री की अनुमति नहीं देना चाहती।

Hindi News Today, 25 November 2019 LIVE Updates: बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

गैरकानूनी कॉलोनियों के विकास पर केजरीवाल ने उठाया सवालः केजरीवाल ने कहा, ‘चर्चा है कि केंद्र सरकार गैरकानूनी कॉलोनियों को नियमित करेगी। मैं पूछना चाहता हूं कि उन्होंने पिछले पांच साल में यह क्यों नहीं किया जब मैं इन कॉलोनियों में सड़क, सीवर और पेयजल सप्लाई की स्थिति में सुधार कर रहा था?’ इस दौरान केजरीवाल ने दिल्ली की गैरकानूनी कॉलोनियों के विकास के लिए कथित तौर पर कुछ भी नहीं करने के लिए विपक्षी पार्टियों पर भी हमला बोला है।

16 दिसंबर से कर सकेंगे आवेदन निवासीः उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को कहा था कि गैरकानूनी कॉलोनियों के निवासी मकानों के मालिकाना अधिकार के लिए 16 दिसंबर से आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आवेदन से 180 दिनों के भीतर उन्हें स्वामित्व प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा।