दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कैबिनेट की इमरजेंसी बैठक बुलाई है। शाम 4 बजे मुख्यमंत्री आवास पर इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में बिजली सब्सिडी को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है। कैबिनेट बैठक में इसे लेकर चर्चा की जाएगी जिसमें अगले वित्त वर्ष में मिलने वाली बिजली सब्सिडी को लेकर कोई बड़ा फैसला हो सकता है।

200 यूनिट तक फ्री बिजली

दिल्ली सरकार की ओर से लोगों को 200 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाती है। इस योजना को सरकार ने अगले वित्त वर्ष में भी जारी रखने का फैसला लिया है। कैबिनेट बैठक में इस योजना को मंजूरी दी जा सकती है। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी को फ्री बिजली और फ्री पानी को लेकर लोगों का भारी समर्थन मिला है। सरकार आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस योजना को जारी रखना चाहती है। माना जा रहा है कि केजरीवाल सरकार कैबिनेट बैठक में कई अन्य बड़े फैसले ले सकती है।

महिलाओं को लेकर बजट में बड़ा ऐलान

बता दें कि हाल ही में दिल्ली सरकार ने बजट में महिलाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ शुरू करने का ऐलान किया है। इस योजना में दिल्ली की 18 साल के अधिक उम्र की सभी महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। इस योजना को महिलाओं के लिए काफी अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि कैबिनेट बैठक में कुछ अन्य योजनाओं पर ही चर्चा हो सकती है।