पश्चिम बंगाल सीआईडी के एक अधिकारी ने आज सुबह एजेंसी के मुख्यालय के भीतर अपनी र्सिवस रिवॉल्वर से गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या की कोशिश की। अधिकारी की हालत गंभीर है। सीआईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। एजेंसी के बारासात सेक्शन में उप निरीक्षक बिनय भट्टाचार्य ने सुबह 11 बजे भवानी भवन के एक कमरे में कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या की कोशिश की।

अधिकारी ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुन अन्य सीआईडी अधिकारी कमरे में पहुंचे जहां उक्त अधिकारी खून से लथपथ गिरा हुआ था और उसके एक हाथ में उसकी र्सिवस रिवॉल्वर थी।

उसे एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक अधिकारी की हालत बहुत गंभीर बनी हुई है।  सीआईडी अधिकारी ने बताया कि निजी जीवन में कुछ समस्याओं के चलते शायद वह परेशान चल रहा था।