Voter Adhikar Yatra: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बिहार में वोटर अधिकार यात्रा पर हैं। इस यात्रा में उनके साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी शामिल हैं। रविवार को अररिया जिले में महागठबंधन के नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान तेजस्वी यादव ने लोजपा के नेता चिराग पासवान को शादी करने की सलाह दी है।
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “चिराग पासवान हनुमान किसके हैं ये तो आप सभी को पता है। इस पर हम लोग ज्यादा नहीं बोलेंगे। हम लोग तो जनता के हनुमान हैं, वो व्यक्ति विशेष के हनुमान हो सकते हैं। देखिए हम चाहेंगे कि मुद्दे पर बातचीत हो। चिराग पासवान आज का इश्यू नहीं है और ना ही जनता उनको पूछती है। आज लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। संविधान को मिटाया जा रहा है। मैं चिराग पासवान को सलाह जरूर दूंगा कि वे जल्द से जल्द शादी कर लें।” तेजस्वी की इस टिप्पणी पर वहां मौजूद सभी लोग मुस्कुराने लगे। तभी राहुल गांधी ने तपाक से जवाब दिया- ये बात मुझ पर भी लागू होती है। राहुल गांधी की बात सुनते ही सब लोग हंस पड़े।
चुनाव आयोग गोदी आयोग बन गया- तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने आगे कहा, “चुनाव आयोग अब चुनाव आयोग नहीं रहा। यह गोदी आयोग बन गया है। अब चुनाव आयोग, भाजपा पार्टी के एक सेल, भाजपा के एक कार्यकर्ता की तरह काम कर रहा है। लोकतंत्र को बचाने के लिए, संविधान को बचाने के लिए, वोट के अधिकार को बचाने के लिए और लोगों के अस्तित्व को बचाने के लिए, राहुल गांधी जी और हम सभी इस यात्रा पर निकले हैं और इस यात्रा से एक बात स्पष्ट है कि हमने जमीनी स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों का भी दौरा किया है। चुनाव आयोग की विश्वसनीयता समाप्त हो गई है।”
ये भी पढ़ें: तेजस्वी को सीएम घोषित करने पर राहुल गांधी ने नहीं दिया कोई जवाब
चुनाव आयुक्त को बचाने के लिए संसद में कानून ले आए- तेजस्वी यादव
राष्ट्रीय जनता दल के नेता ने कहा, “ये प्रक्रिया इतनी कठिन है, वोट जोड़ना हो या शिकायत के जरिए हटाना हो, इस प्रक्रिया में अभी भी स्पष्टता नहीं है। चुनाव आयोग भाजपा के पास है, इसलिए भाजपा वाले चुनाव आयुक्त को बचाने के लिए संसद में कानून ले आए ताकि उन पर कोई कार्रवाई न हो सके। अगर आप मुख्यमंत्रियों पर PMLA एक्ट लगाते हैं, तो जमानत मिलना मुश्किल है, तो आप समझ सकते हैं कि वो कानून के साथ कितनी छेड़छाड़ कर रहे हैं। अब मामला जनता तक पहुंच गया है और जनता उन्हें जाने नहीं देगी।”
ये भी पढ़ें: किसानों के साथ तालाब में उतरे राहुल गांधी