Bihar News in Hindi: बिहार में इस साल के अंत में चुनाव है। चुनाव को लेकर राज्य का सियासी पारा अभी से गर्म है। विपक्षी दल लगातार दावा कर रहे हैं कि बीजेपी और एनडीए सीएम के चेहरे में बदलाव कर सकते हैं। एनडीए का हिस्सा चिराग पासवान हाल के अपराधिक मामलों को लेकर राज्य सरकार के काम करने के तरीके पर सवाल उठा चुके हैं। अब न्यूज एजेंसी ANI को दिए एक इंटरव्यू में नीतीश कुमार को लेकर बड़ी बात कही है।

चिराग पासवान ने एक सवाल के जवाब में ANI से कहा, ” मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि वो अगले पांच साल जारी रखने के लिए पूरी तरह से फिट और फाइन हैं। मैं चाहूंगा कि वो और ज्यादा स्वस्थ रहें और लंबे समय तक उनके अनुभव का लाभ हमारे राज्य को मिले।”

उन्होंने आगे कहा कि आज की तारीख में जिन हालात में बिहार है… हर राज्य में, हर सरकार में धीरे – धीरे जनरेशन शिफ्ट होता ही है, हर दल में हम लोगों ने यह जनरेशन शिफ्ट देखा है लेकिन अगर आप आज की तारीख का जिक्र करें तो जिन परिस्थियों से बिहार गुजर रहा है, ऐसे में एक अनुभवी नेतृत्व की जरूरत है।

चिराग ने कहा, “आज की तारीख में, 90 के दशक के जंगलराज के जिस दौर से बिहार को जो व्यक्ति यहां तक लेकर आया है, मैं ये मानता हूं कि अगले पांच साल बिहार को उन्हीं के ही…”

अगर नेता प्रतिपक्ष के पास दो वोटर कार्ड तो ये चिंता की बात – चिराग

तेजस्वी यादव से जुड़े एक अन्य सवाल के जवाब मे चिराग पासवान ने कहा, “…संदेह की यह स्थिति कौन पैदा कर रहा है? बिहार में विपक्ष के नेता के तौर पर वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं और शिकायत करते हैं कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। चुनाव आयोग ने तुरंत उनके दावों का खंडन किया और पूरी सूची जारी कर दी, जिसमें उनका नाम भी था। अब सवाल उठता है कि क्या उनके पास दो वोटर आईडी हैं। अगर ऐसा है तो यह बेहद चिंताजनक है। यह चुनाव आयोग और विपक्ष की चिंता का विषय रहा है। आप वोटों की नकल में शामिल हैं, जिस पर आपने आरोप लगाया है…”

‘नया भारत मोमबत्तियां नहीं जलाता, दुश्मनों की चिताएं जलाता है…’, चिराग की पार्टी की सांसद शांभवी चौधरी का विपक्ष पर तीखा हमला