Bihar Politics: नीतीश कुमार को लेकर चिराग पासवान ने एक बार फिर हमला बोला है। चिराग पासवान ने कहा, जिस आदमी (तेजस्वी यादव) को वो आज उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलवा रहे हैं उसी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उन्होंने पिछली बार गठबंधन तोड़ा था। चिराग ने कहा, ‘मैं 2020 से कह रहा हूं कि वह एनडीए गठबंधन के साथ नहीं रहेंगे। नीतीश कुमार का धोखाधड़ी का इतिहास रहा है। साल 2015 के चुनावों के बाद भी ऐसा ही किया।’
इस बीच चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव को शपथ ग्रहण की बधाई दी। चिराग ने कहा कि बिहार को आपसे विकास की उम्मीद है। दिलचस्प ये है कि चिराग ने नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू पर निशाना साधा। चिराग पासवान ने ट्वी करते हुए कहा,”बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री बनने पर तेजस्वी यादव जी आप को ढेरों शुभकामनाएं। बिहार आपसे विकास की उम्मीद रखता है। आप के नए सहयोगी से अभी तक बिहारवासियों को विकास में निराशा ही प्राप्त हुई है। आप को एक बार पुनः बधाई।”
कम समय में पार्टी बदलने की चाहत रखने वालों के आदर्श हैं नीतीश कुमार
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को नीतीश कुमार पर एनडीए का साथ छोड़ने को लेकर बड़ा हमला किया है। दरअसल, बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार थी, जिसके मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया और बुधवार को महागठबंधन के नेता के तौर पर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद हेमंत बिस्वा सरमा ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा, ‘आप कैसे गारंटी दे सकते हैं कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आने वाले 6-8 महीने बाद इस गठबंधन को नहीं छोड़ेंगे। यह अप्रत्याशित है। हमने भी राजनीतिक दल भी बदला है लेकिन हम उनकी तरह नहीं बदले हैं। हर छह महीने में पार्टी बदलने की चाहत रखने वालों के लिए नीतीश कुमार एक ‘मार्गदर्शक’ हैं।’
ललन सिंह ने BJP पर किया पलटवार
वहीं बीजेपी के हमलों पर जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने बीजेपी पर पलटवार किया। उन्होंने कहा ‘नीतीश कुमार साल 2020 में मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे लेकिन बीजेपी उन्हें जबरदस्ती मुख्यमंत्री बनाया… इसके साथ ही ललन सिंह ने आरसीपी सिंह को बीजेपी का एजेंट बताते हुए कहा कि वो बीजेपी के एजेंट बनकर जदयू में आए। बीजेपी गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया। हम आयकर, सीबीआई और ईडी से नहीं डरते हैं।