ताजमहल पर ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधति है लेकिन बुधवार को ताजमहल के प्रतिबंधित जोन में एक ड्रोन उड़ता देखा गया, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ गये।
पर्यटन पुलिस ने आनन फानन में ड्रोन को कब्जे में लिया और ड्रोन उड़ाने वाले पर्यटक की तलाश की गयी। फिलहाल ड्रोन उड़ाने वाले को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। ताजमहल पर ड्रोन उड़ाने वाला भारतीय नहीं बल्कि चीनी नागरिक है। गौरतलब है कि पिछले दिनों ही ताजमहल की सुरक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सख्त निदेश दिये हैं। कोर्ट द्वारा ताज की सुरक्षा को लेकर दिए गए निर्देशों में नो फ्लाइंग जोन में शामिल है कोर्ट के आदेश के मुताबिक यहां पर इस तरह की हवाई गतिविधियां नहीं हो सकतीं हैं। ड्रोन उड़ाने के लिए आगरा पुलिस ने एडवायरी जारी की है। ताज सुरक्षा सीओ प्रभात कुमार ने बताया कि चीन के पर्यटक ने ड्रोन उड़ाया था। सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ ने तत्काल पर्यटन पुलिस को फोन किया। पर्यटन पुलिस ने उसे अपने घेरे में लेकर पूछताछ की। पर्यटक के पास कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली थी। उसे ड्रोन उड़ाने के दायरे की जानकारी नहीं थी। पुलिस ने जांच के बाद उसे छोड़ दिया।

दो माह पहले कोर्ट ने ताज का ठीक से रख रखाव न होने को लेकर योगी सरकार को भी फटकार लगाते हुए सख्त निर्देश दिए थे। सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को केंद्र सरकार और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को ताजमहल की समुचित देखभाल कर पाने में असमर्थ होने को लेकर जमकर फटकार लगाई थी। अदालत ने सख्त लहजे में कहा कि प्रशासन ताजमहल को ठीक से संरक्षित करे, या फिर उसे ढहा दें, नहीं तो न्यायालय उसे बंद कर देगी। पहले से ही सुप्रीम कोर्ट उत्तर प्रदेश सरकार के ताजमहल को संरक्षित करने के लिए विजन दस्तावेज प्रस्तुत करने में विफल रहने से नाराज है और अब यहां पर ड्रोन उड़ाए जाने की खबर आई है।