BJP victory Delhi Elections 2025: दिल्ली के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता राजधानी में कई जगहों पर जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद अदा कर रही हैं। इस दौरान वह रविवार को बीजेपी पूर्वांचल मोर्चा के कार्यक्रम में पहुंची थीं। वहां मुख्यमंत्री ने दिल्ली में हुई बीजेपी की जीत को ऐतिहासिक बताया। बताना होगा कि 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में बीजेपी की वापसी हुई है।
70 विधानसभा सीटों वाली दिल्ली की विधानसभा में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि आम आदमी पार्टी को केवल 22 सीट मिलीं। कांग्रेस का इस बार भी खाता नहीं खुल सका।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बीजेपी पूर्वांचल मोर्चा के कार्यकर्ताओं के बीच रामचंद्र जी की जय के नारे से अपने भाषण की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं से पूछा कि यहां भगवान राम के गांव से कितने लोग हैं, इसके बाद उन्होंने पूछा कि सीता जी के गांव से कितने लोग हैं।
‘माना कि हम निकम्मे लोग थे, हमने कुछ नहीं किया’
इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर उनके सवालों के जवाब में हाथ उठाया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, ‘चाहे आप राम जी के गांव से हों या सीता जी के लेकिन एक उपाधि मैं आपको देना चाहूंगी कि आप सब हो तो हनुमान जी।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी के हनुमान बनकर जो काम आप लोगों ने किया है, वर्षों की तपस्या, मेहनत, निष्ठा और समर्पण के साथ आज की ये जीत उसका नतीजा है।
कांग्रेस, आप की सरकार में हुए घोटाले
मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान राम का वनवास भी 14 वर्ष तक चला लेकिन हमारा वनवास तो कई वर्षों तक चलता रहा और जब तक यह वनवास रहा तब तक दिल्ली को लूटा गया, खसोटा गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की सरकार में रोज घोटाले हुआ करते थे। उन्होंने कहा कि जिस दौरान बीजेपी विपक्ष में थी, तब पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लाठी-डंडे खाए, विरोध प्रदर्शन किया।
‘AAP पर कमजोर हो रही केजरीवाल की पकड़’
मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यकर्ताओं में से किसी ने राम की भूमिका निभाई, किसी ने हनुमान की और लगातार संघर्ष करते हुए आज हम दिल्ली में विजय उत्सव मना रहे हैं। उन्होंने सभी पूर्वांचली मतदाताओं को राजधानी में बीजेपी की जीत के लिए ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं भी दी।
बताना होगा कि दिल्ली में नई सरकार बनने के बाद से ही बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आमने-सामने हैं। कई मुद्दों को लेकर लगातार जुबानी जंग जारी है।
‘मुझे CM पद चाहिए…’, क्लिक कर जानिए एकनाथ शिंदे की मांग पर क्या बोले गृहमंत्री अमित शाह?