छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बच्चों को पढ़ाती दिख रही है। इस वीडियो को लेकर ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रिया देखी जा रही है। लोग केंद्रीय मंत्री के डिग्री विवाद को लेकर सवाल पूछते नजर आ रहे हैं।
स्मृति ईरानी का दौरा- केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री जब नवा रायपुर पहुंचीं तो अपने दौरे के दौरान उन्होंने एक आंगनबाड़ी केंद्र का भी दौरा किया। इस दौरान स्मृति ईरानी ने बच्चों के साथ कुछ वक्त बिताया और उनसे बातचीत की। इसी बीच वो वहां बच्चों को पढ़ाने भी लगीं। केंद्रीय मंत्री ने बच्चों से अक्षर ज्ञान पर सवाल-जवाब किया। बच्चों के जवाब से स्मृति ईरानी प्रभावित भी दिखीं। इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारी और मंत्री दोनों हंसते भी दिखे।
सोशल मीडिया पर सवाल- स्मृति ईरानी का ये वीडियो जैसे ही सामने आया लोग जमकर प्रतिक्रिया देने लगे। संदीप श्राफ (@SandipSaraf4) नाम के शख्स ने इस वीडियो पर रिप्लाई करते हुए पूछा- “बस मैडम की डिग्री चेक करें प्लीज”।
एक अन्य यूजर (@smart_handsom) ने तंज करते हुए कहा- “लेकिन कक्षा के छात्र पूछ रहे हैं कि मैडम आपकी 12वीं की मार्कशीट कहां है? मैडम के पास कोई जवाब नहीं है”। राकेश (@RakeshAdmn) नाम के यूजर ने लिखा- “अब 12वीं पास लोग भी पढ़ाने लगे”।
स्मृति ईरानी अपने इस दौरे के दौरान बीजेपी की जोनल मीटिंग में भी शामिल हुईं, जहां बीजेपी नेताओं से राज्य की राजनीति को लेकर उन्होंने चर्चा की। साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर भी उन्होंने बात की। इसके बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमण सिंह से भी उन्होंने मुलाकात की।
स्मृति ईरानी के साथ-साथ केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू भी छत्तीसगढ़ के एकदिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वो अपने विभाग से संबंधित कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। बता दें कि छत्तीसगढ़ में अगले साल चुनाव होने हैं। ऐसे में दो केंद्रीय मंत्रियों का राज्य का दौरा भाजपा के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।