छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में खनन विरोधी प्रदर्शन (Anti-Mining Protest) हिंसक हो जाने के दौरान एक महिला पुलिसकर्मी के कपड़े फाड़ने की घटना सामने आई है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्यूटी पर तैनात एक महिला पुलिस कांस्टेबल को कुछ पुरुषों ने निर्वस्त्र कर दिया। हालांकि हिंसा की घटना 27 दिसंबर को हुई थी लेकिन पुलिस कांस्टेबल पर हुए हमले का वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, रायगढ़ के तमनार ब्लॉक के 14 गांवों के निवासी अपने क्षेत्र में प्रस्तावित कोयला खनन परियोजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। 27 दिसंबर को यह प्रदर्शन हिंसक हो गया, जिसमें एक हजार से अधिक ग्रामीणों की भारी भीड़ ने वाहनों में आग लगा दी, पुलिसकर्मियों पर हमला किया, पत्थर फेंके और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। चूंकि, पुलिस की संख्या कम थी और उन्हें पीछे हटना पड़ा।
12 दिसंबर से ही प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने लिब्रा गांव में स्थित कोल हैंडलिंग प्लांट चौक को अपना विरोध स्थल बना लिया था और वहीं डेरा डाले हुए थे। उन्होंने सड़कों को भी अवरुद्ध कर दिया था और खनन से संबंधित वाहनों को वहां से गुजरने से रोक दिया था।
सोशल मीडिया पर आया महिला पुलिस कांस्टेबल पर हमले का वीडियो
इसी सिलसिले में पुलिस कांस्टेबल पर हुए हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में महिला कांस्टेबल खेत में अकेली पड़ती हुई दिखाई दे रही है जहां उसे खुद ही अपना बचाव करना पड़ रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कांस्टेबल जमीन पर गिर गई है और उन दो आदमियों के सामने गिड़गिड़ा रही है जो उसके कपड़े फाड़ रहे थे।
वीडियो में पुरुषों को उस पर चिल्लाते हुए और उससे पूछते हुए सुना जा सकता है कि वह वहां क्यों आई थी। उनमें से एक को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “इसके कपड़े फाड़ दो। तुम यहाँ क्यों आई हो? क्या मैं तुम्हें चप्पल से मारूँ?” महिला हाथ जोड़कर पुरुषों से उसे छोड़ने की गुहार लगाती हुई दिखाई देती है। आंखों में आंसू लिए कांस्टेबल कहती है, “भाई, कृपया मुझे छोड़ दीजिए। मैं कुछ नहीं करूंगी। मैंने किसी को नहीं मारा।”
वीडियो में एक व्यक्ति एक हाथ से वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था जबकि दूसरे हाथ से वह महिला के कपड़े खींचता हुआ दिखाई दे रहा था। फिर वह अपनी चप्पल उठाता है और उसे पीटने की धमकी देता है।
रायगढ़ में महिला कांस्टेबल के साथ दुर्व्यवहार
वीडियो में कांस्टेबल को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि उसे वहां तैनात किया गया था और वह केवल अपना कर्तव्य निभा रही थी। इसके बाद उन लोगों ने उससे वहां से चले जाने और वापस न आने की मांग की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने बताया कि घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
ऑल इंडिया महिला कांग्रेस ने इंस्टाग्राम पर धुंधला वीडियो अपलोड किया और कैप्शन में लिखा, “छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पुरुषों द्वारा एक महिला कांस्टेबल के साथ दुर्व्यवहार करने और उसके कपड़े फाड़ने का वीडियो दिल दहला देने वाला है। जब महिला पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं रहेंगी तो आम नागरिकों का क्या होगा? यह स्पष्ट है कि महिला सुरक्षा के मोर्चे पर दो इंजन वाली भाजपा सरकार पूरी तरह विफल रही है।”
