छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री कवासी लखमा का एक वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद वह विवादों में आ गए हैं। वीडियो में वह एक छात्र को नेता बनने के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक का कॉलर पकड़ने की सीख दे रहे हैं। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद लखमा ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है।

टीचर्स डे के कार्यक्रम में दिया था बयान: नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के कोंटा क्षेत्र के विधायक लखमा ने 5 सितंबर को सुकमा जिले के एक स्कूल में शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। उस दौरान उन्होंने वहां मौजूद विद्यार्थियों को कुछ दिन पहले हुई एक घटना के बारे में बताया था। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में लखमा एक स्कूल में कुछ छात्र और कांग्रेस नेता बैठे हुए दिख रहे हैं।

National Hindi Khabar, 10 September 2019 LIVE News Updates: लश्कर आतंकियों पर सोपोर पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, कश्मीरियों को धमकाने वाले 8 गिरफ्तार?

बच्चों को सुनाया पुराना किस्सा: छात्रों के साथ बातचीत के दौरान लखमा एक किस्सा सुनाते हैं। उन्होंने बताया, ‘‘कुछ दिनों पहले जब एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया थे, तब उन्होंने एक छात्र से पूछा कि तुम क्या बनना चाहते हो। छात्र ने कहा था कि वह नेता बनना चाहता है।’’

नेता बनने के लिए लखमा ने दिए ऐसे टिप्स: लखमा ने बताया कि जब छात्र ने उनसे पूछा कि बड़े नेता बनने के लिए क्या करना चाहिए। उस दौरान उन्होंने कहा कि कलेक्टर या एसपी का कॉलर पकड़ो, तब नेता बनोगे। इसे सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे थे।

Madhya Pradesh Rains, Weather Forecast Today Live Updates: मध्य प्रदेश में भारी बारिश से आफत, 32 जिलों में अगले 24 घंटे तक हाईअलर्ट 

अब मंत्री ने दी यह सफाई: इस संबंध में जब मंत्री लखमा से संपर्क किया गया, तब उन्होंने कहा कि उनके शब्दों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अक्सर स्कूल और आश्रमशालाओं का दौरा करता रहता हूं। इस दौरान छात्रों से पूछता हूं कि उन्हें क्या बनना है? छात्रों ने उनसे पूछा कि उनके जैसे बड़े नेता बनने के लिए उन्हें क्या करना चाहिए। तब उन्होंने कहा कि वे अच्छे से पढ़ाई करें तथा जनता के मु्द्दों के लिए सड़क की लड़ाई लड़ें और खूब मेहनत करें।

बयान को बताया पूरी तरह गलत: लखमा ने कहा कि कलेक्टर और एसपी का कॉलर पकड़ने वाली बात सामने आ रही है, जो पूरी तरह असत्य है। मैंने छात्रों से कहा था कि नेता बनने के लिए खूब मेहनत करनी पड़ती है। इस वीडियो के सामने आने बाद राज्य के मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने सरकार को घेरा है।

बीजेपी ने साधा निशाना: पूर्व मंत्री और कुरूद क्षेत्र से बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने लखमा के वीडियो को ट्वीट करके लिखा, ‘‘आपको बधाई माननीय मुख्यमंत्री जी। आपके मंत्री ने कार्यपालिका के लिए अच्छे शब्द का उपयोग किया है। अच्छा यह होगा कि आप उन्हें कुरूद भेज दें, जिससे वह मेरे द्वारा जनता को समर्पित कार्यों का पुन: उद्घाटन कर सकें। इससे लोकतंत्र मजबूत होगा।’’