कोरोना के तेजी से फैलते प्रकोप को देखते हुए छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन लगाया गया है। प्रशासन सख्त है और घर से बाहर बेवजह निकलने वालों पर कार्यवाही कर रहा है। इस दौरान राज्य के सूरजपुर जिले के कलेक्टर रणवीर शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में वे एक युवक को तमाचा मारते दिखाई दे रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाया गया है।

इस मामले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट किया है और युवक के परिजनों से खेद व्यक्त किया है। सीएम बघेल ने लिखा “सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है। यह बेहद दुखद और निंदनीय है। छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं।”

एक अन्य ट्वीट में उन्होने लिखा “किसी भी अधिकारी का शासकीय जीवन में इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है। इस घटना से क्षुब्ध हूँ। मैं नवयुवक व उनके परिजनों से खेद व्यक्त करता हूँ।” मुख्यमंत्री ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक कलेक्टर रणवीर शर्मा को हटाकर उनकी जगह आईएएस गौरव कुमार सिंह को सूरजपुर जिले का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है।

वायरल वीडियो में एक युवक को जवानों ने घेर रखा है और वह कलेक्टर से कुछ कह रहा है। इस दौरान वह कलेक्टर को एक पर्ची दिखाता है और अपना मोबाइल देता है। इसपर कलेक्टर रणवीर शर्मा उसका फोन ज़ोर से जमीन पर दे मारते हैं और युवक को एक तमाचा जड़ देते हैं। इससे पहले कि युवक कुछ बोल पाता कलेक्टर जवानों को उसे मारने का आदेश देते हैं और जवान एक के बाद एक लड़के पर लाठियां बरसाने लगते हैं।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवक की पहचान साहिल गुप्ता के रूप में हुई है। उसके खिलाफ लॉकडाउन के कथित उल्लंघन के लिए मामला दर्ज किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साहिल अपने पिता और माता के लिए दवाई लेने मेडिकल स्टोर के लिए निकला था। इसी दौरान भैयाथान चौक के पास जिला कलेक्टर रणवीर शर्मा ने उसे रुकवा लिया। युवक ने बताया कि वह दवाई लेने जा रहा है। इसकी पुष्टि करने के लिए उसने दवाई की पर्ची भी दिखाई लेकिन कलेक्टर ने उसकी नहीं सुनी और चांटा मार दिया।

मांफ़ी मांगते हुए रणबीर शर्मा ने अपने बयान में कहा था कि “सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें मुझे एक आदमी को थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया है जो लॉकडाउन के दौरान बाहर था। आज के व्यवहार के लिए मैं दिल से माफी मांगता हूं। उस व्यक्ति का अनादर करने का मेरा कोई इरादा नहीं था।”