छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेता अजय चंद्राकर के महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को ‘जी’ कहने पर सियासी घमासान शुरू हो गया है। सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी के चेहरे से दिखावे का नकाब उतर गया है। इसकेव जवाब में चंद्राकर ने कहा कि मुझे ‘जी’ लगाने का कोई खेद नही है क्योंकि मैंने मैंने सदन के अंदर नाथूराम गोडसे की आलोचना की है। लेकिन मैं किसी दिवंगत आत्मा का अपमान नहीं करना चाहता।

क्या बोले बोजेपी विधायक: बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के दूसरे दिन बीजेपी और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने महात्मा गांधी पर चर्चा करते हुए नाथूराम को गोडसे जी कह दिया। इस पर जब बवाल बढ़ा तो उन्होंने सफाई में कहा, “देखिए मृतक आत्मा है (गोडसे) उसके प्रति सम्मान झलकना चाहिए। सम्मान से मृतक आत्मा का नाम लेना हमारा संस्कार है, चाहे वो दुश्मन ही क्यों ना हो।

National Hindi News, 4 October 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सीएम बघेल का बयान: हाल ही में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा था कि अगर आरएसएस और बीजेपी वाले महात्मा गांधी को मानते हैं तो उनको गोडसे मुर्दाबाद का नारा लगाना चाहिए। उन्होंने कहा गोडसे सावरकर के विचारों से प्रेरित था।

गोडसे पर ही कर लो चर्चा: सदन में चर्चा के दौरान जब सत्ता पक्ष कांग्रेस के विधायकों ने गोडसे के नाम का जिक्र किया तो नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक नाराज हो गए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि लग रहा है चर्चा गांधी जी नहीं बल्कि गोडसे पर हो रही है। कौशिक ने कहा कि यदि गोडसे पर ही चर्चा करनी है तो एक विशेष सत्र बुला लो।