Corona Vaccine for Dogs: कोरोना वैक्सीन लगाने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीम उस वक्त हैरान रह गई, जब एक शख्स अपने तीन पालतू कुत्तों को लेकर पहुंचा और कुत्तों को टीका लगाने की जिद करने लगा। मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा का है, जहां एक ग्रामीण अपने पालतू कुत्तों को कोरोना का टीका लगवाने वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच गया।

कुत्तों को कोरोना का टीका लगाने का आग्रह: यह चौंकाने वाला मामला कोरबा जिले के वनांचल गांव अजगरबहार में सामने आया है। जहां स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन का काम चल रहा था। इस दौरान पास के गांव में रहने वाला रामायण सिंह वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचा। उसके साथ में उसके तीन पालतू कुत्ते भी थे। रामायण सिंह ने स्वास्थ्यकर्मियों से अपने तीनों कुत्तों को कोरोना का टीका लगाने का आग्रह किया। उसकी बात सुनकर केंद्र के प्रभारी ने उसे समझाने की कोशिश की, मगर वह नहीं माना और उनसे विवाद करने लगा।

स्वास्थ्यकर्मियों से की हाथापाई: रामायण सिंह वैक्सीनेशन सेंटर पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों से अपने कुत्ते को वैक्सीनेट करने के लिए विवाद करने लगा। उसकी बात सुनकर मेडिकल स्टाफ भी हैरान रह गया। उन्होंने रामायण सिंह को समझाने की कोशिश की मगर नशे में धुत रामायण सिंह स्वास्थ्यकर्मियों से बहस करते हुए हाथापाई पर उतारू हो गया।

धरने पर बैठे स्वास्थ्यकर्मी: स्वास्थ्यकर्मियों ने उसे कई बार समझाया कि ये टीका मनुष्यों के लिए है, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ा रहा और हंगामा करने लगा। रामायण सिंह ने कुछ कर्मचारियों के साथ बदतमीजी भी की। उसकी इस हरकत को एक स्वास्थ्यकर्मी ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया। उसकी इस हरकत से नाराज मेडिकल स्टाफ अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर केंद्र के बाहर ही धरने पर बैठ गए। मामले की शिकायत बालको थाना में की गई है। अब मामला पुलिस तक पहुंच गया है।

नशे में धुत था शख्स: बताया जा रहा है कि रामायण सिंह शराब के नशे में धुत था। वह लड़खड़ाते हुए अपने कुत्तों के साथ केंद्र पहुंचा था। कुत्तों को टीका लगाने को लेकर उसने लैब टेक्नीशियन से विवाद करना शुरू कर दिया। रामायण सिंह भद्दी गालियां देते हुए हाथापाई पर उतारू हो गया। उस पर स्टाफ के समझाने का भी कोई असर नहीं हुआ।