मुंबई में शनिवार (2 जुलाई) को चेंबूर स्थित एक फैक्ट्री में ब्वॉयलर फटने से तीन लोगों की मौत हो गई। प्रारंभिक जांच के आधार पर कहा जा रहा है कि यह घटना चेंबूर के राष्ट्रीय केमिकल्स और फर्टीलाइजर लिमिटेड कंपनी के एक यूनिट में शाम 5 बजकर 45 मिनट पर हुई।

मुंबई पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि घटना उस वक्त हुई जब कंपनी में रख-रखाव से संबंधित काम चल रहा था और ब्वॉयलर में ब्लास्ट हो गया।

ग़ौरतलब है कि इसी साल (2016) मई माह में मुंबई के डोम्बीभली में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में ब्वॉयलर फटने की वजह से 12 लोगों की मौत हो गई थी।